अगर आप एक ऐसी योजना की तलाश कर रहें हैं, जिसमें आप निवेश करके अच्छी बचत करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए एक बेहतर प्लान लेकर आए हैं. यह प्लान डाकघर (Post Office) का है. यह छोटी बचत योजना (Small Savings Scheme) है, जो एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
हालांकि, डाकघर की छोटी बचत योजनाओं में बैंक की एफडी या आरडी भी शामिल है, लेकिन डाकघर का यह प्लान भी अच्छा रिटर्न दे सकता है. इस योजना का नाम नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate/ NSC) है, तो चलिए आपको इस योजना के बारे में सबकुछ बताते हैं.
क्या है नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट?
एनएससी (NSC) डाकघर की योजना है, जिसमें एफडी के मुकाबले बेहतर ब्याज की सुविधा दी जाती है. इसमें राशि निवेश करना पूरी तरह से सुरक्षित है, क्योंकि इसमें निवेश की राशि पर सॉवरेन गारंटी मिलती है.
एनसीसी में निवेश की ब्याज दर
डाकघर की एनएससी (NSC) योजना के तहत सालाना 6.8 प्रतिशत की दर से ब्याज की सुविधा दी जाती है. इसे सालाना आधार पर कंपाउंड किया जाता है. यह भुगतान मेच्योरिटी पर ही होता है. इस योजना की अवधि 5 साल की होती है, लेकिन इसे मेच्योरिटी पूर होने पर और 5 साल तक के लिए बढ़ा सकते हैं.
एनएससी में निवेश के 5 विकल्प
आपको बता दें कि नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में 100 रुपए, 500 रुपए, 1000 रुपए, 5000 रुपए और 10 हजार रुपए निवेश कर सकते हैं. आप अलग-एलग वैल्यू के कितने भी सर्टिफिकेट खरीदकर एनएससी में निवेश कर सकते हैं, जिसमें मिनिमम 100 रुपए का निवेश करना जरूरी होता है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होती है.
एनएससी में बनेंगे 15 लाख के 21 लाख
अगर आप इस योजना में 15 लाख रुपए का निवेश करते हैं, तो आपको 6.8 प्रतिशत ब्याज लगेगा. इस तरह 5 साल में राशि 20.85 लाख रुपए हो जाएगी. खास बात यह है कि आपको इसमें 15 लाख रुपए ही निवेश करना है, लेकिन आपको ब्याज के रूप में लगभग 6 लाख रुपए का लाभ होगा. अगर इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C की बात करें, तो इसके अंतर्गत NSC के तहत सालाना 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर टैक्स कटौती लाभ दिया जाता है.
जानकारी के लिए बता दें कि ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्र के लोगों के लिए डाकघर की स्कीम््स में निवेश करना काफी लाभकारी साबित हो सकता है. इस तरह आप अपना पैसा सुरक्षित रख सकते हैं. डाकघर की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट भी एक ऐसी योजना है. इस योजना में निवेश करना काफी मुनाफे का सौदा साबित होगा. आप अलग-एलग वैल्यू के कितने भी सर्टिफिकेट खरीदकर निवेश कर सकते हैं.