Subsidy for Dairy Farming: भारत सरकार की तरफ से किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए तरह तरह की स्कीम चलाई जाती है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने पशुपालकों के लिए एक बेहतरीन योजनाएं चलाई है. दरअसल, यूपी सरकार राज्य में गाय खरीदने (गाय पालन) पर पशुपालकों को सब्सिडी की सुविधा दे रही है. राज्य सरकार ने यह अहम कदम केंद्र सरकार के साथ मिलकर उठाया है.
बता दें कि गाय खरीदने पर सब्सिडी की सुविधा/ Subsidy Facility on Buying Cow राज्य और केंद्र दोनों सरकार की तरफ से पशुपालकों को दिया जाएगा. ऐसे में आइए यूपी सरकार की इस स्कीम के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं...
गाय खरीदने पर सब्सिडी की सुविधा/Subsidy Facility on Buying Cow
यूपी सरकार राज्य के पशुपालकों को गाय खरीदने के लिए नन्द बाबा दुग्ध मिशन/ Nand Baba Milk Mission के तहत गाय पालन पर सब्सिडी दे रही है. ताकि राज्य में डेयरी उद्योग को बढ़ावा मिल सके. अगर आप देसी गाय करते हैं, तो आपको गौ संवर्धन योजना/Gau Samvardhan Yojana के तहत करीब 40 हजार रुपये तक की मदद उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके अलावा पशुपालक गुजरात से गिर गाय, पंजाब से साहिवाल, राजस्थान से थारपारकर गाय खरीदना चाहते हैं, तो ऐसी स्थिति में भी पशुपालकों को सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी.
योजना में आवेदन के लिए जरूरी कागजात
-
स्थाई निवास प्रमाण पत्र
-
आवेदक का आधार कार्ड
-
पैन कार्ड
-
पासपोर्ट साइज फोटो
-
पासबुक की फोटोकॉपी
-
आवेदक का शपथ पत्र आदि.
गाय खरीदने पर सब्सिडी के लिए ऐसे करें आवेदन/ How to Apply for Subsidy on Cow Rearing?
अगर आप यूपी के स्थाई निवासी है, तो आप गाय खरीदने पर सब्सिडी/ Cow Rearing on Subsidy सरलता से पा सकते हैं. गाय पालन की सब्सिडी का लाभ पाने के लिए आपको अपने जिले के नजदीकी पशुपालन विभाग में जाकर संपर्क करना होगा. जहां आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बताया जाएगा.
पशुपालन विभाग से ही आप इस स्कीम के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर वही सरलता से आवेदन कर सकते हैं. अगर आप योजना से जुड़ी सभी शर्तें को पूरा करते है और आपके द्वारा दिए गए सभी कागजात सही पाए जाते हैं, तो आपको गाय खरीदने पर सब्सिडी की सुविधा सरलता से मिल जाएगी.