Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Goat Farming: गर्मी में ऐसे करें बकरी के बच्चों की देखभाल, दूर रहेगी जानलेवा बिमारियां Bima Sakhi Yojana: अब महिलाओं को ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे हर महीने 7,000 रुपए, जानें योजना और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन Digital India: लॉन्च हुआ फेस आईडी वाला Aadhaar App, अब नहीं देनी होगी कहीं आधार की फोटोकॉपी! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 1 February, 2025 12:00 AM IST
किसान क्रेडिट कार्ड से 5 लाख रुपये तक मिलेगा लोन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Union budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2025-26 का बजट पेश किया. इस बार बजट में आम जनता और किसानों के लिए कई अहम फैसले लिए गए. आम जनता को टैक्स रिटर्न भरने और 12 लाख तक की आय पर टैक्स टैक्स छूट दी गई है. लेकिन यह बजट किसानों के लिए खुशियों के पिटारा जैसा है, क्योंकि इसमें कृषि क्षेत्र को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए है. वित्त मंत्री ने बजट की शुरुआत में ही किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की घोषणा की है. साथ ही, किसान क्रेडिट कार्ड की भी लिमिट बढ़ाने का ऐलान किया है.

KCC की लिमिट बढ़कर हुई 5 लाख

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर अब 5 लाख रुपये कर दी गई है, जिससे किसान 5 लाख रुपए ऋण प्राप्त कर सकते हैं. KCC की लिमिट बढ़ने से देश के लगभग 7.7 करोड़ किसानों, मत्स्यपालकों और डेयरी किसानों को कम समय में लोन की सुविधा मिलेगी. यह कदम किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ उनकी आय वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है. खेती और कृषि कृषि संबंधी कार्यों के लिए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत समय पर और उचित लोन मुहैया करवाया जाता है.

‘GYAN’ पर सरकार का विशेष ध्यान

बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसान क्रेडिट से 7 करोड़ से ज्यादा किसानों को आसानी से लोन की सुविधा मिल सकेगी. वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का ध्यान सभी वर्गों के विकास पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने इकोनॉमी को गति देना का काम किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि, हमारा सरकार का फोकस ‘GYAN’ पर है, GYAN का मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति है.

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजना?

केंद्र सरकार द्वारा किसानों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सस्ती ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करने की उद्देश्य से किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरूआत की गई. इसकी लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई है, जिसका किसानों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस योजना का आगाज 1998 में भारत सरकार, रिजर्व बैंक व नाबार्ड द्वारा किया गया था. किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ किसान, मत्स्य पालक और पशुपालकों को भी मिलता है.

KCC के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • किसान क्रेडिट कार्ड के लिए सबसे पहले उस बैंक की वेबसाइट पर जाएं जिससे आपको KCC लेना है.
  • इसके बाद यहां किसान क्रेडिट कार्ड का विकल्प चुनें.
  • इसके बाद Apply के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमें मांगी गई जानकारी भरें.
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें.
  • इसके बाद बैंक 2 से 3 दिन में आपसे संपर्क करके आपको सारे डिटेल्स को वेरिफाई करेगा. इसके बाद आपको KCC मिल जाएगा.

कहां से मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड ?

- को-ऑपरेटिव बैंक

- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

- नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया

- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

- बैंक ऑफ इंडिया

- इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया

कौन कर सकता है अप्लाई?

इसमें अलग से कोई कैटेगरी नहीं बनाई गई है. अगर आप जमीन के मालिक हैं और खेती कर रहे हैं तो इस स्कीम के तहत लोन लेने के लिए सभी किसान, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बटाई पर खेती करने वाले किसान भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. पट्टेदार किसान भी इसके तहत लोन पा सकते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 75 साल है.

English Summary: Union budget farmers kisan credit card limit increased to 5 lakh
Published on: 01 February 2025, 05:40 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now