NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 18 July, 2020 12:00 AM IST

भारत एक कृषि प्रधान देश है जहाँ इसकी आधी आबादी अभी भी अपनी आय के प्राथमिक स्रोत के रूप में कृषि पर निर्भर है. हालांकि, इस तथ्य के बावजूद, किसान की आधी आबादी अभी भी गरीबी, मौसम की चुनौतियों और पानी की कमी से लड़ रही है. इन समस्याओं को देखते हुए, केंद्र सरकार ने सौर पंपों के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों में खेत की भूमि से पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री कुसुम किसान उर्जा सुरक्षा evemUtthan महाभियान योजना शुरू की है. साथ ही, राज्य सरकारों द्वारा किसानों को और अधिक राहत प्रदान करने के लिए सौर पंप योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. किसानों को उनकी कृषि भूमि के लिए सोलर पंप खरीदने पर ज्यादा मात्रा में सब्सिडी मिलेगी, जिससे किसानों को हर साल होने वाली आधी समस्याओं को कम किया जा सकता है.

मध्य प्रदेश सौर पंप योजना

मध्य प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सौर पंप योजना (मुख्‍यमंत्री सौर पंप योजना) पूरे जोश के साथ शुरू हो गई है. इसके तहत किसानों को विशेष अनुदान देकर सौर पंप सस्ती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा. अगले तीन साल में 2 लाख सोलर पंप लगाने का लक्ष्य है. जिसमें से अब तक लगभग 14 हजार 250 सोलर पंप लगाए जा चुके हैं. राज्य कृषि अधिकारी का कहना है कि सोलर पंप प्लांट का इस्तेमाल केवल सिंचाई के लिए किया जाएगा और इसे किराए पर नहीं दिया जा सकता और न ही बेचा जा सकता है.

किसानों को 10 प्रतिशत खर्च करना होगा

सोलर पंप योजना के तहत किसानों को सस्ते दर पर सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके तहत किसानों को केवल 10 प्रतिशत खर्च करना होगा.जबकि 60 प्रतिशत राशि सरकार द्वारा दी जाएगी. शेष 30 प्रतिशत बैंकों द्वारा दिया जाएगा.

1. नवीन आवेदन के लिए पोर्टल cmsolarpump.mp.gov.in  को ओपन करें.

2. यहां नवीन आवेदन करें पर क्लिक कर प्रक्रिया प्रारंभ करें.जिससे निम्नानुसार स्क्रीन प्राप्त होगी.

3. यहां पर किसान  का मोबाइल नंबर जिससे पंजीकरण करना हो, दर्ज करें.एप्ली‍केशन मोबाइल पर OTP भेजकर सही नंबर की जांच करेगा.OTP सत्यापन के उपरांत किसान की सामान्य जानकारी दर्ज की जानी होगी.

4. एक बार सामान्य जानकारी भरने के उपरांत आपको निम्नानुसार स्क्रीन प्राप्ती होगी.

5.यहां पर किसान का आधार ईकेवायसी, बैंक अकाउण्ट संबंधी जानकारी, जाति स्वाघोषणा, जमीन से संबंधित खसरे की जानकारी एवं चाहे गए सोलर पंप की जानकारी दर्ज की जानी होगी. जिसके प्रत्ये‍क चरण नीचे दिए गए हैं-

a. आधार eKYC -  किसी भी व्यक्ति की पहचान को स्थापित करने के लिए केवायसी किया जाता है जो कि अंग्रेजी शब्द Know Your Customer का छोटा रूप है. योजना के प्रावधानों के अनुरूप आधार आधारित ई- केवायसी (e-KYC) किया जाना आवश्यक है. आधार आधारित ई- केवायसी करने से व्यक्ति की पहचान संबंधी जानकारी इलेक्ट्रानिक तरीके से प्राप्त‍ हो जाती है जिससे आवेदक को किसी भी तरह के अन्य पहचान प्रमाण को जमा करने की जरूरत नही होती है.इसे करने के लिए दो आप्शन उपलब्ध कराये गए हैं (i) OTP द्वारा (ii) बायोमेट्रिक द्वारा जिस व्यक्ति का मोबाइल नंबर आधार से लिंक नही है उसका eKYC बायोमेट्रिूक मशीन द्वारा किया जा सकता है.

eKYC होने पर निम्नानुसार स्क्रीन प्राप्त होगी.

यदि किसी कारणवश आधार eKYC नही हो पाता है तो पोर्टल 3 प्रयासों के बाद स्वघोषणा पर आगे की कार्यवाही जारी रखेगा. यहां यह उल्लेखनीय है कि ऐसे प्रकरणों में दी गयी जानकारी का अलग से सत्यापन कराया जा सकता है एवं किसी तरह की भ्रामक एवं गलत जानकारी देने पर आवेदन खारिज किया जा सकता है.

b. बैंक अकाउंट की जानकारी- आवेदक की बैंक संबंधी जानकारी रखने का उद्देश्य यह है कि यदि प्रकरण योजना अंतर्गत स्वीकृत नही होता है या किसान भविष्य में योजना अंतर्गत लाभ नही लेना चाहता है तब पंजीकरण शुल्क / जमा किए गए किसान अंश को दिए गए बैंक अकाउण्ट में वापस जमा कराया जा सके.

c. समग्र की जानकारी (वैकल्पिक)- आवेदक की डेमाग्राफीक जानकारी के लिए आवश्यक है कि उसका समग्र आईडी के माध्यम से सत्या्पन किया जाए. यहां पर आवेदक को अपना समग्र आईडी तथा पर‍िवार आईडी की जानकारी दर्ज करना होगा.

d. जातिवर्ग की जानकारी- आवेदक को अपनी जाति‍वर्ग (सामान्य, अन्य् पछिड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित  जनजाति) संबंधी स्वप्रमाणित घोषणा की जानी अनिवार्य है.

e. खसरा मैपिंग की जानकारी - योजना प्रावधान अंतर्गत राज्य में कृषि भूमि पर ही योजना का लाभ ले सकते हैं. कृषि भूमि के सत्यापन के लिए आवेदक के आधार नंबर से लिंक खसरे जो कि यहां दी गयी सारणी में आ रहे हैं, में से किस खसरे में सोलर पंप लगाया जाना प्रस्तावित है, को चुनना होगा. यदि भूअभिलेख से खसरे प्राप्त नही होते हैं तो आवेदक अन्य‍ खसरे चुन सकता है एवं आगे की कार्यवाही जारी रख सकता है.चुने गए अन्य् खसरे का सत्यापन अलग से कि‍या जा सकता है.

i. आधार से जुडे खसरे प्राप्त करना – यदि किसान के खसरे की जानकारी आधार से जुडी हुई है तो सिस्टम स्वात: ही खसरों की सूची ले आएगा. यहां उल्लेखनीय है कि आधार से जुडे खसरे लाने के लिए संबंधित किसान का eKYC होना आवश्यक है.

उक्त‍ स्क्रीन अनुसार जिस भी खसरे को लिंक करना है उसे चुनकर आधार से जुडे खसरे लिंक  करने के लिए क्लिक करें बटन पर क्लिक कर करने से खसरे आवेदन के लिए सूचीबद्ध हो जाएंगे.

ii.
यदि संबंधित किसान के खसरे आधार से संलग्न नही हैं तो अन्य खसरे लिंक करने लिए क्लिक करें बटन पर क्लिक करने से सिस्टम आपको निम्नानुसार स्क्री‍न उपलब्ध‍ कराएगा यहां से किसान की भूमि जिस भी ग्राम में है, उस ग्राम को चुनें, सिस्टम चुने गए ग्राम के समस्त खसरे सूची में उपलब्ध कराएगा.

ध्या‍न रहे कि ग्राम चुनने पर सभी खसरे की सूची प्राप्त करने में सिस्टम को कुछ समय लगता है अतएव थोडा इंतजार करना होगा.

अब चुने गए खसरे को जोड़ने के लि‍ए अन्य चुने खसरे लिंक करने के लिए बटन को दबाएं.

अंत में मैं प्रमाणित करता/ करती हूँ कि मेरे द्वारा दी जा रही उपरोक्त जानकारी पूर्णत: सत्य है, के चेकबाक्स को चुनकर स्वप्रमाणन देते हुए खसरे चुनकर सुरक्षिरत करें बटन पर क्लिक करें.

f. सोलर पंप जानकारी–  अंत में चाहे गए सोलर पंप की जानकारी नीचे दिए गए फार्म अनुसार दर्ज की जानी होगी. यहां उल्लेखनीय है कि खसरा नंबर फील्ड में केवल वही खसरे नंबर आएंगे जो कि पूर्व चरण में जोडे गए हैं.

जैसे ही आप सोलर पंपिंग सिस्टम का प्रकार चुनेगें, उसके नीचे दी गयी टेबल में किसान अंश की राशि आ जावेगी.अब सुरक्षित करें पर क्लिक करके आवेदन के अंतिम चरण में जा सकते हैं.

g. जानकारी एक नजर में –  अब अंत में पोर्टल सभी भरी गयी जानकारी को प्रदर्शित करेगा. यहां पर जांच कर लें. आवश्यक होने पर किसी भी चरण पर जाकर जानकारी को बदला जा सकता है.

सबसे अंत में आवेदक को योजना की दी गयी शर्तें तथा दी गयी जानकारी की सत्यता संबंधी स्वाघोषणा दिए गए चेकबाक्स पर क्लिक कर करनी होगी.

यहां से जानकारी को प्रिंट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है. आवेदन को सुरक्षित करने पर पोर्टल आवेदन क्रमांक आवंटित कर SMS के माध्यम से सूचित करेगा तथा आपको आनलाइन पेमेण्ट हेतु आगे बढायेगा.

यहां पर Pay Now बटन पर क्लिक कर आनलाइन पेमेंट हेतु आगे बढा जा सकता है. पेमेण्ट गेटवे MPOnline के पेमेण्ट गेटवे के माध्य्म से पूरी होगी. यहां पर एमपीआनलाइन के पेमेण्ट् गेटवे के चार्जेस जुडकर भुगतान करना होगा.

यदि किसान स्वयं अपने कंप्यूटर से आनलाइन भुगतान करना चाहता है तो Citizen आप्शन के माध्यम से आगे बढना होगा

जिससे आनलाइन भुगतान के सभी विकल्प निम्नानुसार प्राप्त होगें – पेमेण्ट हो जाने पर आवेदक को आवेदन क्रमांक प्राप्त हो जाएगा तथा SMS के माध्यपम से भी सूचना प्राप्त हो जाएगी.

English Summary: Solar Pump getting 60% subsidy, know online registration process
Published on: 18 July 2020, 04:25 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now