अगर आप लखपति बनना चाहते हैं, तो छोटी बचत (Small Savings Scheme) के जरिए लाखों रुपए का फंड बना सकते है. जी हां, आज हम आपके लिए एक ऐसी योजना की जानकारी लेकर आए हैं, जिसका नाम पीपीएफ योजना (PPF Scehem) है.
इस योजना के तहत रोजाना 150 रुपए के हिसाब से निवेश किया जा सकते हैं. इसके तहत आपको मात्र 20 साल की नौकरी में अतिरिक्त 20 लाख रुपए से भी ज्यादा का फंड मिल जाएगा.
क्या है पीपीएफ योजना? (What is PPF Scheme?)
अगर आप 25 साल के हैं, तो आपके पास एक अच्छा मौका है कि आप छोटी राशि में बड़ा रिटर्न पा सकें. अगर आपकी आमदनी 30 से 35 हजार रुपए तक है, तो आप रोजाना मात्र 100 से 150 रुपए के हिसाब से बचत कर सकते हैं. आपके लिए यह बचत 45 की उम्र में 20 लाख रुपए से भी ज्यादा का फंड दे सकती है. अगर आप पीपीएफ (PPF Scehem) में रोजाना 150 रुपए का निवेश करते हैं, तो यह 4500 रुपए मंथली होगा. हर महीने 4500 रुपए निवेश करने पर सालाना निवेश 54 हजार रुपए होगा. इसी तरह 20 साल में कुल निवेश 10.80 लाख रुपए हो जाएगा. इस पर सालाना 7.1 प्रतिशत कंपाउंडिंग के लिहाज से 20 साल में लगभग 20 लाख से भी ज्यादा का फंड तैयार कर सकते हैं.
पीपीएफ अकाउंट के फायदे (Benefits of PPF account)
-
इस खाते को 100 रुपए से खुलवाया जा सकता है.
-
इसके तहत ज्वॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं.
-
इसमें खाता खुलवाते समय ही नॉमिनेशन फैसिलिटी दी जाती है.
-
इससे होने वाली आमदनी टैक्स फ्री होती है.
-
खाते पर तीसरे फाइनेंशियल ईयर से लोन लिया जा सकता है.
-
जब 15 साल का मेच्योरिटी परियड पूरा हो जाता है, तो इसे 2 बार 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.
-
आपको बैंक व पोस्ट ऑफिस द्वारा पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुविधा दी जाती है.
-
यह अकाउंट 15 साल के लिए खोल सकते हैं और आगे 5 साल के लिए बढ़ा सकते सकता हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि अभी पीपीएफ पर 7.1 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. यह सालाना कंपाउंडेड है. आप पीपीएफ (PPF Scehem) में खाता मिनिमम 100 रुपए से खुलवाया सकते हैं. इसमें एक फाइनेंशियल में कम से कम 500 रुपए निवेश करना जरूरी होता है. इसके अलावा आप एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं.