SBI Bank Scheme 2025: अगर आप हर महीने छोटी-छोटी बचत करके भविष्य के लिए एक बड़ा फंड बनाना चाहते हैं, तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की 'हर घर लखपति योजना' आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है. बैंक की यह योजना खासकर उन लोगों के लिए है जो सुरक्षित निवेश चाहते हैं और साथ ही अच्छा रिटर्न भी पाना चाहते हैं. इस योजना में आप सिर्फ 576 रुपए प्रति महीने जमा करके 10 साल में एक लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस योजना में निवेश की गई राशि पर करीब 7.25% तक ब्याज मिलता है.
एसबीआई बैंक (SBI Bank) की यह योजना न सिर्फ आपकी पूंजी को सुरक्षित रखती है, बल्कि तय ब्याज दर के साथ एक सुनिश्चित रिटर्न भी देती है. ऐसे में आइए आज के इस आर्टिकल में हम स्कीम से जुड़ी हर एक जरूरी डिटेल जानें...
क्या है SBI की हर घर लखपति योजना?
SBI की यह स्कीम खास तौर पर आम लोगों को लक्ष्य आधारित बचत के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है. इस योजना में कोई भी भारतीय नागरिक शामिल हो सकता है. योजना के तहत ग्राहक 3 साल से लेकर 10 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं.
कितनी होगी कमाई?
इस योजना में निवेश करने पर आपको निश्चित ब्याज दर मिलती है, जो आपके निवेश की अवधि और आपकी उम्र पर निर्भर करती है:
सामान्य नागरिकों के लिए:
- 3 से 4 साल के निवेश पर 75% ब्याज
- अन्य अवधि पर 50% ब्याज
वरिष्ठ नागरिकों के लिए:
- 3 से 4 साल के निवेश पर 25% ब्याज
- अन्य अवधि पर 00% ब्याज
कैसे बन सकते हैं लखपति?
अगर आप हर महीने सिर्फ 576 रुपए का निवेश करते हैं और यह सिलसिला 10 साल तक जारी रखते हैं, तो योजना की ब्याज दर (7% सालाना) के अनुसार आप 1 लाख रुपए से अधिक की राशि जुटा सकते हैं. यह स्कीम छोटे निवेश के जरिए बड़ी रकम बनाने का आसान तरीका है.
कौन खोल सकता है खाता?
- इस स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है.
- आप अकेले या संयुक्त रूप से खाता खोल सकते हैं.
- 10 साल से अधिक उम्र के बच्चों के नाम पर माता-पिता भी यह खाता खोल सकते हैं.
क्यों चुनें SBI Lakhpati Yojana?
- सुरक्षित निवेश
- सुनिश्चित रिटर्न
- छोटे मासिक निवेश से बड़ा लक्ष्य पूरा करने का मौका
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिक ब्याज दर
नोट: इस स्कीम का लाभ पाने के लिए आपको अपने नजदीकी SBI बैंक से संपर्क करना होगा. इसके अलावा आप इस प्लान से जुड़ी अधिक जानकारी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं.