GFBN Story: अपूर्वा त्रिपाठी - विलुप्तप्राय दुर्लभ वनौषधियों के जनजातीय पारंपरिक ज्ञान, महिला सशक्तिकरण और हर्बल नवाचार की जीवंत मिसाल Prasuti Sahayata Yojana: श्रमिक महिलाओं को राज्य सरकार देगी 21,000 रुपए तक की आर्थिक मदद, जानें आवेदन प्रक्रिया! Seeds Subsidy: बीज खरीदने पर राज्य सरकार देगी 50% सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा लाभ किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 21 May, 2025 12:00 AM IST
Solar Subsidy: अब बिजली बिल से मिलेगी छुट्टी! (सांकेतिक तस्वीर)

Solar Subsidy Scheme: इन दिनों भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है, जिससे बचने के लिए लोग अपने घरों में कूलर, पंखें और AC का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन ऐसे में आम जनता को एक डर यह भी सता रहा है कि इस बढ़ती महंगाई के बीच कूलर और एसी का आने वाला बिजली बिल वह कैसे भरेंगे. लोगों की इस परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी सौर पैनल/Solar Panel लगवाने पर सब्सिडी दे रही है. इसी क्रम में हाल ही में दिल्ली सरकार के द्वारा भी दिल्लीवासियों के लिए घर की छतों पर सोलर पैनल लगवाने पर करीब 30 हजार रुपये तक सब्सिडी दी जा रही है.

बता दें कि यह सुविधा पीएम सूर्य घर बिजली योजना/PM Surya Ghar Electricity Scheme के तहत दी जा रही है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 20 मई, 2025 को कैबिनेट की बैठक में पीएम सूर्य घर बिजली योजना मिलने वाली सब्सिडी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. आइए यहां जानें दिल्ली सरकार के द्वारा शुरू की गई इस पहल से जुड़ी हर एक जानकारी...

योजना का मुख्य उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है भारत के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रूफटॉप सोलर (छत पर सोलर पैनल) की क्षमता को बढ़ाना और हर घर को बिजली उत्पादन के लिए सक्षम बनाना है.  इससे आम जनता को बिजली बिल से राहत मिलेगी. वहीं,  इस योजना के लिए भारत सरकार ने कुल 75,021 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है. इसे वित्त वर्ष 2026-27 तक लागू किया जाना है और इसके तहत सरकार का लक्ष्य है 1 करोड़ से अधिक घरों तक योजना का लाभ पहुंचे.

क्या-क्या मिलेगा इस योजना में?

  • 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली

यदि आपके घर पर सोलर पैनल इंस्टॉल होता है, तो आपको हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल सकती है इससे मध्यम और निम्न वर्गीय परिवारों को भारी राहत मिलेगी.

  • मोटी सब्सिडी
  1. 1 से 2 किलोवाट तक के सोलर पैनल पर 30,000 से 60,000 रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी.
  2. 2 से 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल पर लगभग 78,000 रुपए तक की सब्सिडी.
  3. 3 किलोवाट से अधिक के पैनल पर भी 78,000 रुपए तक की सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा.
  • केंद्र और राज्य दोनों की सहायता

केंद्र सरकार इस योजना में 60% तक सब्सिडी प्रदान करती है जबकि राज्य सरकार 30% से 40% तक की अतिरिक्त छूट देती है यानि कुल मिलाकर आपको सोलर सिस्टम की कीमत का बड़ा हिस्सा सरकार खुद वहन करेगी.

  • बैंक लोन की सुविधा

यदि आपके पास तुरंत रकम नहीं है, तो घबराने की बात नहीं सरकार ने इस योजना के तहत बैंक लोन की सुविधा भी दी है ताकि आप कुल लागत का 10% से 20% तक लोन लेकर सोलर पैनल लगवा सकते हैं.

कौन पात्र है इस योजना के लिए?

  • आवेदक दिल्ली का नागरिक होना चाहिए.
  • उसके पास स्वामित्व वाला मकान होना चाहिए, जिसकी छत पर सोलर पैनल लगाया जा सके.
  • मकान पर वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए.
  • आवेदक ने पहले किसी अन्य सोलर सब्सिडी योजना का लाभ नहीं लिया होना चाहिए.

आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं.
  • फिर रजिस्ट्रेशन करें राज्य और अपनी बिजली वितरण कंपनी (DISCOM) का चयन करें.
  • और मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिए पंजीकरण पूरा करें.
  • उसके बाद पोर्टल पर आप अपनी आवश्यकता के अनुसार सिस्टम साइज चुन सकते हैं वहां लाभ कैलकुलेटर, विक्रेता रेटिंग, और अनुमानित लागत की जानकारी उपलब्ध होगी.
  • आप पंजीकृत विक्रेताओं में से किसी एक को चुन सकते हैं और अपनी छत पर सोलर सिस्टम लगवाने का ऑर्डर दे सकते हैं.
  • उसके बाद सोलर सिस्टम की इंस्टॉलेशन और निरीक्षण के बाद, सब्सिडी की राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

लेखक: रवीना सिंह

English Summary: PM Surya Ghar Electricity Scheme 2025 Delhi Govt Giving Extra 30000 Rupees Subsidy Known Eligibility and application process
Published on: 21 May 2025, 04:22 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now