आज के समय में किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई नए-नए अवसर मौजूद हैं और साथ ही सरकार भी अपनी योजना के द्वारा इनकी मदद करती रहती है. देखा जाए तो आज के समय में खेती-किसानी व पशुपालन ने युवाओं को अच्छा रोजगार दिया है.
बता दें कि कृषि बिजनेस को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार सरकार ने राज्य में युवाओं और बेरोजगारों को पशुपालन की सलाह दी है. इसके लिए सरकार कई योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता भी कर रही है. ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसी क्रम में बिहार सरकार ने दुधारू पशु पालने के लिए समग्र गव्य विकास योजना (Samagra Gavya Vikas Yojana) को तैयार किया है. जिससे राज्य के युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है.
डेयरी फार्मिंग खोलने के लिए सब्सिडी (Subsidy to open dairy farming)
बिहार सरकार की समग्र गव्य विकास योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले किसानों, महिलाओं और बेरोजगारों को लाभ दिया जाता है. इस योजना में 2 से 4 दुधारू पशुओं के लिए सरकार से डेयरी यूनिट खोलने के लिए आर्थिक मदद की जाती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने इस योजना में सभी वर्गों के लोगों का ध्यान रखा है. इसलिए इस योजना में विशेष तौर पर SC/ST और OBC वर्ग के लोगों को सरकार से 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है. वहीं जनरल वर्ग के लाभार्थी को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी की सुविधा प्राप्त होती है.
योजना के लिए जरूरी बातें
अगर आप भी सरकार की इस योजना से जुड़कर अपना खुद का डेयरी फार्म खोलने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपको इससे जुड़ी कुछ खास बातों का भी ध्यान रखना होगा.
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको बिहार का निवासी होना चाहिए.
योजना में शामिल होने के लिए आपकी आयु 18 से अधिक होनी चाहिए.
परिवार में किसी भी सदस्य की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए.
इसके अलावा आपके परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता न हो.
इन सबके अलावा आपको थोड़ी बहुत पशुपालन दुधारू पशुओं की देखरेख से संबंधित जानकारी होनी चाहिए.
ऐसे करें समग्र गव्य विकास योजना में आवेदन? (How to apply in Samagra Gavya Vikas Yojana?)
सरकार की इस योजना में शामिल होने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अगर आप इससे जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो आपको अपने नजदीकी जिले पशुपालन विभाग के कार्यालय में जाकर संपर्क करना होगा.