श्रमिकों के लिए ई-श्रम पोर्टल बहुत ही काम का है. अब तक लगभग 20 करोड़, 96 लाख से अधिक श्रमिक इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. हाल ही में, इस पोर्टल पर लगभग 30 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं.
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल अगस्त में ही असंठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए ई-श्रम पोर्टल (E-SHRAM Portal) की शुरुआत की गई. इसके जरिए श्रमिकों को आर्थिक रुप से मजबूत किया जाता है. इससे देशभर में फैले लगभग 38 करोड़ कामगारों को जोड़ा गया है, ताकि श्रमिकों का एक डेटा तैयार किया जा सके, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.
जानकारी के लिए बता दें कि ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रमिकों को एक ई-श्रम कार्ड (e-SHRAM Card) जारी किया जाता है. इसकी मदद से श्रमिक कहीं भी, कभी भी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोरोना काल में भी सराकर ने ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों को आर्थिक मदद पहुंचाई थी. बता दें कि यूपी सरकार ई-श्रम कार्ड (e-SHRAM Card) रखने वाले श्रमिकों को भरण-पोषण भत्ता जारी कर रही है. इस दौरान श्रमिकों के खाते में हर महीने 500 रुपये जमा किया जा रहा है.
ई-श्रम कार्ड में क्या-क्या मिलती हैं सुविधा (What are the facilities available in e-shram card)
-
इस योजना के तहत श्रमिकों को 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा दिया जाता है.
-
सरकार लाभार्थियों को आगे चलकर पेंशन का लाभ देने की भी तैयारी में है.
-
इसके जरिए लोगों को इलाज में भी आर्थिक सहायता दी जाएगी.
-
गर्भवती महिलाओं को बच्चों के भरण-पोषण के लिए राशि दी जाएगी.
-
वहीं, मकान बनवाने के लिए धनराशि दी जाएगी.
-
बच्चों की पढ़ाई के लिए भी आर्थिक मदद मिलेगी.
-
यदि रजिस्टर्ड श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या फिर पूर्ण विकलांगता की स्थिति बनती है, तो 2 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी.
-
अगर श्रमिक आंशिक रूप से विकलांग होता है, तो बीमा योजना के तहत 1 लाख रुपये का हकदार होगा.
ये खबर भी पढ़ें: e-Shram Card 2022: 2 लाख रुपये पाने का सुनहरा मौका, ई श्रम कार्ड के लिए आसानी से करें आवेदन
असंठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों के लिए ई-श्रम कार्ड की सुविधा दी जाती है. मदर इस बीच सबके मन में सवाल आता है कि क्या किसान ई-श्रम कार्ड का लाभ उठा सकते हैं. तो बता दें कि इसके बारे में ई-श्रम पोर्टल में स्पष्ट किया हुआ है कि केवल कृषि श्रमिक और भूमिहीन किसान ही इस पोर्टल रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. खुद की जमीन वाले किसान इस योजना के दायरे में नहीं आते हैं.
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (Process of registration on e-shram portal)
-
इस पोर्टल पर 16 से 59 साल का कोई भी श्रमिक रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.
-
इसके लिए eshram.gov.in पर जाएं.
-
आप ई-श्रम कार्ड से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 14434 पर संपर्क कर सकते हैं.