सिर्फ 10 एकड़ में 180 प्रकार की विभिन्न फसलें उगाकर अच्छी मोटी कमाई कर रहे अजय जाधव, पढ़ें इनकी संघर्ष की कहानी Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! बिहार को ‘मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना’ के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मिला ‘प्रशस्ति पत्र’ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Top Agriculture Business Ideas: कृषि क्षेत्र के कम निवेश वाले टॉप 5 बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा! Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 21 November, 2020 12:00 AM IST

अगर आप एक किसान है, तो आपके लिए यह खबर पढ़ना बहुत ज़रूरी है. दरअसल, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New & Renewable Energy)  ने कुसुम योजना (Kusum Scheme) में आवेदन करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है. अब किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए 1 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 नवंबर तक की थी.

सभी जानते हैं कि आज भी कई किसान भाई खेतों में सिंचाई की उचित व्यवस्था न होने की परेशानी से जूझ रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार की किसान उर्जा सुरक्षा और उत्थान महाअभियान (कुसुम) योजना बहुत महत्वाकांक्षी मानी जाती है, क्योंकि यह योजना सिंचाई में इस्तेमाल होने वाले सभी डीजल/बिजली के पंप को सोलर ऊर्जा से चलाने के लिए बनाई गई है. जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार के आम बजट 2018-19 में ततकालीन पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कुसुम योजना का ऐलान किया था. इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंप सब्सिडी दी जाती है. इससे डीजल की खपत और कच्चे तेल के आयात पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.

कुसुम योजना क्या है? (What is Kusum scheme?)

  • किसानों को सौर ऊर्जा उपकरण स्थापित करने के लिए 10% राशि का भुगतान करना होगा.

  • केंद्र सरकार किसानों को बैंक खाते में सब्सिडी देती है.

  • सौर ऊर्जा के लिए प्लांट बंजर भूमि पर लगाए जाते हैं.

  • बैंक किसानों को लोन के रूप में 30% राशि देती है.

  • सोलर पंप की कुल लागत पर 60% की सब्सिडी दी जाती है.

कुसुम योजना के फायदेमंद (Kusum Scheme Beneficial for Farmers)

इस योजना से देशभर के किसानों को दो तरह से लाभ मिलता है. एक तो उन्हें सिंचाई के लिए फ्री में बिजली मिल जाती है और दूसरे ये कि किसान अतिरिक्त बिजली बनाकर ग्रिड को भेज सकते हैं. इससे किसानों की आमदनी में भी बढ़ोतरी होती है. खास बात यह है कि किसानों को सौर ऊर्जा उपकरण लगवाने के लिए सिर्फ़ 10% राशि का भुगतान करना होता है. बाकी राशि केंद्र सरकार द्वारा किसानों को बैंक खाते में सब्सिडी के तौर पर भेजी जाती है. इतना ही नहीं, कुसुम योजना के तहत बैंक किसानों को लोन के रूप में 30% राशि मिलती है, तो वहीं केंद्र सरकार किसानों को सब्सिडी के रूप में सोलर पंप की कुल लागत का 60% देती है.  

कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Application Process for Kusum Yojana)

  • सबसे पहले कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://kusum.online/ पर जाना होगा.

  • इसके बाद होम पेज खुलकर आएगा, यहां आवेदन करने के लिए क्लिक करें और Kusum Scheme का फॉर्म सही जानकारी के साथ भरें.

  • फॉम भरने के दौरान मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि सही दें. सभी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • जब ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाए, तो Kusum Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन (login) करें.

  • अब कुसुम सोलर योजना के अंतर्गत भारे गए फॉर्म को सबमिट कर दीजिए.

  • इस तरह आवेदन पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

अगर किसी किसान भाई को कुसुम योजना के बारे में अधिक जानकारी लेनी है, तो वह https://mnre.gov.in/# पर जाकर विजिट कर सकते हैं.

English Summary: Register in Kusum Yojana by 1 December
Published on: 21 November 2020, 04:06 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now