Success Story: चायवाला से उद्यमी बने अजय स्वामी, मासिक आमदनी 1.5 लाख रुपये तक, पढ़ें सफलता की कहानी ट्रैक्टर खरीदने से पहले किसान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान! ICAR ने विकसित की पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की किस्म, 100 क्विंटल तक मिलेगी पैदावार IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 7 August, 2020 12:00 AM IST

हरियाणा सरकार ने लोगों के लिए एक खास तोहफा दिया है. अब राज्य के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए तमाम दस्तावेजों को संभालने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि अब उनके लिए एक नया दस्तावेज बन गया है. यह परिवार पहचान पत्र (Parivar Pehchan Patra) है, जिसमें परिवार समेत बाकी दस्तावेजों की एकीकृत जानकारी होगी.

क्या है परिवार पहचान पत्र (What is Parivar Pehchan Patra)

इसमें परिवार समेत बाकी सभी दस्तावेजों की जानकारी रहेगी, साथ ही नया डेटाबेस तैयार होगा. इसके अलावा भविष्य में भी नया डेटा अपडेट होता रहेगा. यह आधार नंबर के साथ ही तैयार होगा. इसके लिए जिला में सर्वे का काम किया जा रहा है. बता दें कि अभी तक 3 लाख परिवारों का डेटा रजिस्टर्ड हो चुका है. हर परिवार को नजदीकी सीएससी सेंटर में परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन करना चाहिए.

परिवार पहचान पत्र से जुड़ी हैं 4 योजनाएं

मौजूदा समय में परिवार पहचान पत्र से 4 योजनाओं को जोड़ा गया है. इसमें मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, दिव्यांग जन पेंशन योजना और विधवा एवं निराश्रित महिला पेंशन योजना शामिल है. मुख्यमंत्री का कहना है कि आने वाले 3 महीनों में राज्य के सभी सरकारी योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़ा दिया जाएगा.

3 महीने में योजना का लाभ मिलेगा

सितंबर में कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे और 7 सितंबर से कार्ड बंटने लगेंगे. इस लक्ष्य को 3 महीने में पूरा किया जाएगा. माना जा रहा है कि राज्य में 27, 28 और 29 अगस्त को वार्ड स्तर और गांव स्तर पर सभी जगह शिविर लगाए जाएंगे.

ऐसे बनेगा परिवार पहचान पत्र

  • इसके लिए सभी राशन डिपो, तहसील कार्यालयों, खंड विकास कार्यालय, गैस एजेंसी, सरकारी स्कूलों, अटल सेवा केंद्रों और सरल सेंटर से फार्म मुफ्त लिए जा सकते हैं.

  • फार्म में अपनी और परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी भरनी होगी.

  • जरूरी कागज लगाकर जमाकर करना होगा.

  • संबंधित अधिकारी फार्म की जांच पड़ताल करेंगे.

  • सब कुछ सही मिलने पर आवेदक को स्मार्ट कार्ड के रूप में 8 अंकों की आईडी वाला परिवार पहचान पत्र मिल जाएगा.

  • इसमें परिवार के मुखिया का नाम सबसे ऊपर होगा और बाकी के सदस्यों की जानकारी नीचे होगी.

ये खबर भी पढ़े: State Government Schemes: महिलाओं और बच्चों के लिए 5 अगस्त को शुरू होंगी 2 सरकारी योजनाएं, घर बैठे मिलेगा लाभ

स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • इसके बाद आप अपना स्टेटस आधिकारिक पोर्टल या सरल सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

  • इसके लिए रजिस्ट्रेशन के समय मिला आइडी नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा.

  • इसके बाद परिवार की पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी.

  • इस जानकारी को समय-समय पर अपडेट भी करा सकते हैं.

  • ध्यान रहे कि आवेदन करते समय मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी सही डालें, क्योंकि आवेदन की स्थिति की जानकारी आपको इसी पर भेजी जाएगी.

ज़रूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड

  • मोबाइल नंबर

  • राशन कार्ड (अगर है तो)

परिवार पहचान पत्र के फायदे

  • लोगों को अलग-अलग दस्तावेज संभालने की जरूरत नहीं होगी.

  • इससे केवल पात्र लोगों को ही लाभ मिल पएगा.

  • सरकार के पास आपका पूरा रिकॉर्ड रहेगा.

  • योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तरों में नहीं जाना हगा.

  • कई सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे मिलेगा.

ये खबर भी पढ़े: Ration Card: राशन कार्ड से जुड़े हर सवाल के जवाब के लिए हैं ये 2 सरकारी पोर्टल, जानें इनकी खासियत

English Summary: Process of getting family identity card, take advantage of government schemes at home
Published on: 07 August 2020, 03:45 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now