NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 11 February, 2022 12:00 AM IST
यह स्कीम आपके आने वाले कल को करेगा सुरक्षित

सरकार ने हर क्षेणी, हर वर्ग और हर उम्र के लोगों के लिए एक से बढ़कर एक स्कीम की शुरुआत कर रखी है, ताकि किसी को भी एक सामान्य जीवनयापन में किसी तरह की कोई कठिनाई ना हो. अब यह हम पर निर्भर करता है कि हम उस योजना का लाभ किस तरह उठाते हैं.

भारत और उसके कई राज्यों की अगर बात करें, तो सभी संसाधन होने के बावजूद भी अधिकांश लोग गरीबी रेखा के नीचे आते हैं. इसका मुख्य कारण जागरूकता की कमी है. जिसे मिटाने की जरूरत है. इसी कड़ी में आज हम बात करेंगें उन तमाम लाभकारी योजनाओं की जो आपके किशोर अवस्था से लेकर बुढ़ापे तक को सुरक्षित करने में आपकी मदद करेंगी.

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Post Office SCSS)  

कौन कर सकता है निवेश (Who can invest)

इस स्कीम के तहत आप तभी निवेश कर सकते हैं, जब आपकी उम्र 60 साल या उससे अधिक हो. अगर आप इस उम्र को पार कर चुके हैं, तो पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम एक बेहद शानदार बेनिफिट देने वाली स्कीम में से एक है. पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम है. इसके लिए आप अपने नजदीकी डाकघर में जाकर अकाउंट ओपन करा सकते हैं. इसमें ज्यादा रिटर्न और टैक्स में छूट दोनों का लाभ आप एक साथ उठा सकते हैं.

वहीँ अगर किसी ने VRS, यानि Voluntary Retirement Scheme चुनी है, तब वह 60 साल से कम 55 साल तक के होने के बावजूद सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश कर सकते हैं. व्यक्तिगत या सिर्फ पति या पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है.

शानदार ब्याज के लिए करें निवेश (Invest for great interest)

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एक बेहतर विकल्प है. अगर आप यहाँ निवेश करते हैं तो इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस पर रिटर्न के तौर पर सालाना 7.4 प्रतिशत ब्याज आपको मिलेगा. ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर किया जाता है. यानि तीन महीने में ब्याज का भुगतान किया जाएगा.

कितने मिनिमम अमाउंट से कर सकते हैं शुरुआत (What is the minimum amount you can start with?)

कई लोगों को यह चिंता रहती है कि स्कीम के शुरुआत में कितना पैसा जमा कर अकाउंट ओपन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपये में अकाउंट ओपन कराया जा सकता है. हां, इस स्कीम में 1000 रुपये के मल्टीपल में मैक्सिमम 15 लाख रुपये तक ही निवेश कोई भी व्यक्ति कर सकता है.

इनकम टैक्स में भी मिलेगी छूट (Income tax exemption will also be available)

जब आप पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (India Post Senior Citizen Savings Scheme) में निवेश करते हैं, तो आपको इनकम टैक्स कानून 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का बेनिफिट भी मिलता है. यानि बेहतर रिर्टन  के साथ टैक्स में भी छूट मिलेगी.

 

मेच्योरिटी पीरियड (Maturity period)

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (post office Senior Citizen Savings Scheme) में जमा पूंजी की मेच्योरिटी 5 साल में पूरी हो जाती है. वैसे इसे और तीन साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है. मेच्योरिटी से पहले भी अकाउंट क्लोज हो सकता हैं, लेकिन इसकी भी निर्धारित सीमा है. यानि अगर अकाउंट खुलने के 1 साल बंद अकाउंट बंद कर रहे हैं.

तो उस स्थिति में पोस्ट ऑफिस जमा राशि का 1.5 प्रतिशत रकम काट लेता है. अगर आप 2 साल बाद बंद कराते हैं, तो जमा राशि की 1 प्रतिशत राशि काट ली जाती है.  

English Summary: Post Office Scheme, This wonderful scheme of the post office will secure your old age
Published on: 11 February 2022, 04:30 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now