PM-KISAN 18th Installment 2024: दीपावली 2024 से पहले देशभर के करोड़ों किसानों को पीएम मोदी ने बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, आज किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 18वीं किस्त की राशि हस्तांतरण की है. पीएम किसान योजना के लाभार्थी को यह राशि महाराष्ट्र के वाशिम में आयोजित एक कार्यक्रम से PM-KISAN Yojana की 18वीं किस्त जारी की गई है. इस कार्यक्रम में देशभर के 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को DBT के माध्यम से 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय लाभ प्राप्त हुआ.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और देवेंद्र फड़नवीस सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
देश के 9.51 करोड़ किसानों को मिला लाभ
पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त का लाभ देश के करीब 9.51 करोड़ किसान लाभार्थी के खाते में लगभग 20,552 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है. जैसा कि आप जानते हैं कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में 2 हजार रुपये की किस्त बैंक खाते में दी जाती है. इस तरह से एक साल में किसानों को खाते में 6,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है.
PM-KISAN की किस्त नहीं आई, तो यहां करें शिकायत
पीएम किसान की 18वीं किस्त की राशि अगर अभी तक आपके खाते में नहीं आई है, तो इसके लिए आप पीएम किसान हेल्प डेस्क पर भी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आप 155261/011-24300606/24300606/0120-6025109 या टोल-फ्री नंबर 18001155266 पर संपर्क कर सकते हैं. किसान इन नंबर पर शिकायत सोमवार से शुक्रवार तक दर्ज कर सकते हैं. किसान चाहे तो ईमेल के द्वारा भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in और pmkisan-funds@gov.in पर अपनी शिकायत भेजनी होगी. ताकि आपकी परेशानी पर काम किया जा सके और आपको जल्द ही योजना का लाभ उपलब्ध करवाया जा सके.