जायटॉनिक टेक्नोलॉजी: क्यों है खेती का समग्र और स्थायी समाधान? सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 21 March, 2024 12:00 AM IST
पीएम किसान योजना के लिए पंजीकरण कैसे करें?

PM Kisan Yojana: किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और कृषि को बढ़ावा देने के लिए देश में कई योजनाएं चलाई जा रही है. ऐसे ही एक योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना/PM kisan yojana. जिसके तहत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये दिए जाते हैं, जो दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के खाते में आते हैं. सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक 10 करोड़ से ज्यादा किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण करा चुके हैं. जिससे आप इस योजना की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं.

अगर आप भी एक किसान हैं और अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है, तो जल्द-जल्द आवेदन करें. आवेदन करने से पहले आपको योजना से जुड़ी पूरी जानकारी होगी चाहिए. जैसे योजना की पात्रता क्या है, इससे आपको लाभ कैसे लोगा, आवेदन प्रक्रिया, पंजीकरण प्रोसेस आदि. ऐसे में आइए 6 आसान स्टेप्स में जानते हैं की आप कैसे योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Ayushman Card Apply Online: कराएं 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री, जानें- पात्रता , आवेदन प्रक्रिया और जरुरी डॉक्यूमेंट

6 आसान स्टेप्स में करें रजिस्ट्रेशन

  • योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर 'फार्मर्स कॉर्नर' पर क्लिक करें.

  • न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर आधार एवं मोबाइल नंबर डालकर राज्य सलेक्ट करें.

  • ओटीपी डालकर 'प्रोसीड फॉर रजिस्ट्रेशन' के ऑप्शन को सलेक्ट करें.

  • पूछी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरकर आधार ऑथेंटिकेशन बटन पर क्लिक करें .

  • मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज कर खेत से जुड़े डिटेल्स और डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

  • सभी प्रक्रिया को पूरी हो जाने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट का मैसेज आएगा.

पीएम किसान योजना की पात्रता क्या है?

  • इस योजना के लिए केवल वे किसान पात्र हैं जिनके पास खेती योग्य भूमि है.किरायेदार किसान और जो लोग दूसरों के जमीन पर खेती करते हैं, वे इसके पात्र नहीं हैं.

  • 2 हेक्टेयर तक की भूमि वाले छोटे और सीमांत किसान पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. इस योजना का ध्यान सबसे जरूरतमंद किसानों पर है और उन्हें भारी वित्तीय सहायता प्रदान करना है.

  • पीएम किसान योजना समावेशी है और इसमें सभी श्रेणियों के किसानों को शामिल किया गया है. खेती की गतिविधियों में लगे परिवारों से अलग, व्यक्तिगत किसान भी इस योजना के लिए पात्र हैं.

  • कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं की विपरीत, पीएम किसान योजना में किसी भी आयु सीमा का कोई प्रतिबंध नहीं है. इस योजना के अंतर्गत हर उम्र के किसानों को आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकती है.

English Summary: PM kisan yojana registration kyc process pm kisan status check online
Published on: 21 March 2024, 02:35 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now