PM Kisan Yojana : सरकार ने 28 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 16वीं किस्त जारी की थी. देश के करोड़ों किसानों को 16वीं किस्त के 2,000 रुपये मिले. जबकि कुछ किसानों को वंचित भी रहना पड़ा. अब किसानों को योजना की 17वीं किस्त का इंतजार है. इसी बीच पीएम किसान किसान योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट भी जारी हो चुकी है. ऐसे में अगर आप ये पता करना चाहते हैं की आपको पीएम किसान की 17वीं किस्त का पैसा मिलेगा या नहीं, तो तुरंत बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करें. इस लिस्ट को चेक करने का यह फायदा होता है कि आप अपना स्टेटस ऑनलाइन जान सकते हैं.
पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट में कैसे जुड़ेगा नाम?
पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट में केवल वही किसान शामिल किए जाते हैं, जो इसके लिए पात्रता रखते हैं. इसके अंतर्गत गरीब किसानों को शामिल किया जाता है. ऐसे किसान जो भारत के रहने वाले हैं, लेकिन छोटे और सीमांत किसान हैं. यदि कोई किसान अपना विवरण गलत देता है, तो उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा और न ही उनका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में जोड़ा जाएगा.
पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट कहां देखें?
अगर आप भारत के एक छोटे और गरीब किसान हैं और आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है, तो आपको बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम जरुर चेक करना चाहिए. जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए आपको किसी भी वेबसाइट पर भरोसा नहीं करना है. बल्कि केवल योजना की जो अधिकृत वेबसाइट है आपको वहां पर ही बिल्कुल सही जानकारी उपलब्ध होगी.
इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन या फिर लैपटॉप से आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करके पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट देख सकते हैं. यहां बता दें कि इस सूची को देखने के लिए आपको किसी भी तरह के दस्तावेज की भी जरूरत नहीं होती है. बस आपको अपने गांव से संबंधित कुछ विवरण दर्ज करना होता है, जिसके बाद आप लाभार्थी सूची को देख सकते हैं.
बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम आने पर कितने पैसे मिलते हैं
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये आर्थिक मदद के तौर पर दिए जाते हैं. यह राशि हर 4 महीने में 2 हजार रुपये की किस्त के तौर पर सीधे लाभार्थी किसान के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है. इस प्रकार से सरकार की तरफ से मिलने वाली राशि का उपयोग किसान अपनी जरूरी कामों को करने के लिए कर सकते हैं.
पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट को चेक करना काफी आसान है और इस सूची को जांचने के लिए आपको हम नीचे कुछ जरूरी स्टेप्स बता रहे हैं...
-
पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट को देखने के लिए सबसे पहले आप योजना की अधिकृत वेबसाइट के होम पेज पर चले जाइए.
-
होम पृष्ठ पर आने के पश्चात आप यहां पर बेनिफिशियरी लिस्ट का विकल्प ढूंढ कर उसके ऊपर क्लिक कर दीजिए.
-
इतना करने के बाद आपके समक्ष एक और नया पेज ओपन होकर आ जाएगा. अब आप इस पेज पर कुछ विवरण को चुन लीजिए जैसे कि आपका राज्य, आपका जिला, आपका सब-जिला, ब्लॉक और गांव आदि.
-
अब आपको नीचे गेट रिपोर्ट का एक विकल्प दिखाई देगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए.
-
क्लिक करने के पश्चात आपके समक्ष बेनिफिशियरी लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी और आप इस सूची में जांच सकते हैं कि इसमें आपका नाम है या नहीं.