Atal Pension Yojana: देश की बढ़ती जनसंख्या के लिए भारत सरकार समय-समय पर कई तरह की बेहतरीन स्कीम को शुरू करती है ताकि नागरिकों का भविष्य उज्जवल बन सके. इन्हीं योजनाओं में से एक ‘अटल पेंशन योजना’ है, जो देश के नागरिकों के लिए आर्थिर रूप से भी काफी हद तक मददगार साबित हो रही है. अक्सर लोगों को यह चिंता सताती है, कि जब वह बुढ़े हो जाएंगे, तो उनके बुढ़ापे का सहारा कौन बनेगा. तो घबराएं नहीं सरकार की ‘अटल पेंशन योजना’ बुढ़ापे में आपके काम आएगी.
अटल पेंशन योजना आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत रखेगी. इस योजना के तहत हर महीने 5000 रुपये की सहायता मिलेगी. बस इस योजना में अभी से आपको हर महीने सिर्फ 210 रुपये तक का निवेश करना होगा. जानें अटल पेंशन योजना/Atal Pension Scheme क्या है और इससे जुड़े फायदे...
अटल पेंशन स्कीम है क्या? (What is Atal Pension Scheme)
सरकार की यह योजना केंद्र और राज्य सरकार दोनों स्तर पर लोगों को लाभ पहुंचाती है. इस योजना के तहत बुढ़ापे में लोगों को हर महीने 1000 से लेकर 5000 तक पेंशन की सुविधा दी जाती है ताकि 60 की उम्र में भी किसी तरह की आर्थिक समस्या नहीं आएगी. लेकिन सरकार की इस पेंशन की सुविधा का लाभ आपको 60 साल के होने के बाद मिलेगा, जिसके लिए आपको अभी से निवेश शुरू करना होगा.
योजना को लेकर पात्रता (Eligibility for the scheme)
- जो आवेदक इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं. उनकी उम्र 18 से ज्यादा और 40 से नीचे होनी आवश्यक है.
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना जरूरी है.
- आप इस स्कीम में अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपका बैंक अकाउंट होना जरूरी है. बैंक की केवाईसी और आधार से लिंक होना अनिवार्य है.
- अगर 60 वर्ष आयु से पहले ग्राहक की मृत्यु हो जाती है, तो इस पैसे की हकदार उसकी वाइफ होगी.
अटल योजना में ऐसे करें अप्लाई (How to apply for old age pension in Atal Yojana)
- इस योजना का लाभ आपको बैंक से प्राप्त होगा.
- इसके लिए आपको अपने घर के नजदीक किसी बैंक शाखा में जाना होगा.
- उसके बाद बैंक के अधिकारी से मिले और योजना के लिए फॉर्म भरें.
- फॉर्म में मेंशन डाक्यूमेंट्स की जानकारी और जरूरी डॉक्यूमेंट को ध्यान से सबमिट करें.
- फॉर्म जमा करने के बाद आपका आगे का प्रोसेस शुरू कर दिया जायेगा.
- इस प्रोसेस को खत्म होने के बाद आपका खाता अटल योजना से लिंक कर दिया जाएगा.
नोट: अटल पेंशन योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
लेखक: रवीना सिंह