पीएम किसान योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) की नई लिस्ट सरकार के द्वारा जारी की गई है. इसमें पूरे राज्यों के अनुसार लाभार्थियों के नाम दिए गए हैं आप आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं.
मोदी सरकार के द्वारा किसानों के लिए लागू की गई योजनाओं में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. इस योजना का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा किसानों को नगद राशि के द्वारा मदद करना है. इस योजना का लाभ कई राज्यों के किसान बड़ी संख्या में उठा रहे हैं. इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश से किया गया था और आज इस योजना का लाभ सबसे ज्यादा यहीं के किसान उठा रहे हैं. इस योजना का लाभ सभी भाजपा औऱ गैर-भाजपा राज्यों की सरकारें किसानों को दिलाने के लिए होड़ लगा रही हैं. वहीं पश्चिम बंगाल सरकार इस योजना का लाभ दिलाने में सबसे पीछे है. सबसे ज्यादा लाभ दिलाने वाले राज्यों में यूपी, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक और तमिलनाडु सबसे ऊपर हैं. सरकार के आंकडों की मानें तो 8 जून तक इस योजना का लाभ 9 करोड़ 83 लाख किसानों को दिया जा चुका है.
इस लेख में नीचे राज्यों के अनुसार लाभ पाने वाले किसानों की पूरी संख्या के बारे में जानकारी दी गई है.
राज्य लाभ पाने वाले किसानों की संख्या
उत्तर प्रदेश 22603619
मध्य प्रदेश 7152643
हरियाणा 1678267
असम 3111250
गुजरात 5329394
उत्तराखंड 779154
बिहार 6677343
हिमाचल प्रदेश 893197
कर्नाटक 5138119
छत्तीसगढ़ 2427910
केरल 3067712
राजस्थान 6463353
महाराष्ट्र 9964421
पंजाब 2342427
ओडिशा 3694751
तमिलनाडु 4049364
तेलंगाना 3659658
झारखंड 1747745
लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया
सरकार के द्वारा सभी लाभार्थियों की पूरी सूची पीएम किसान स्कीम की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर अपलोड की गई है. वेबसाइट के लिंक पर जाने के बाद 'फार्मर कार्नर' ऑपशन पर जाएं और आधार या मोबाइल नंबर के माध्यम से आप चेक कर सकते हैं कि आपको पैसा मिला है या नहीं. अगर आपका आधार नंबर किसी वजह से गलत हो गया है तो इसकी भी जानकारी यहां इसमें आपको मिल जाएगी. इस वेबसाइट में सरकार के सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड कर दी गई है. इसके साथ ही आप किसान आधार संख्या/ बैंक खाता/ मोबाइल नंबर के जरिए अपने आवेदन की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
लिस्ट को ऑनलाइन देखने का तरीका
सबसे पहले pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाएं. उसके बाद होम पेज पर बने मेन्यू बार के जरिए ‘फॉर्मर कॉर्नर’ पर जाएं. इसके बाद लिंक के अंदर लाभार्थी सूची पर क्लिक करें. इसके आगे आपको राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का विवरण दर्ज करना होगा. इसके बाद आप आसानी से Get Report पर कल्कि करके पूरी लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं.