महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, आज महाराष्ट्र सरकार ने 'मुख्यमंत्री मांझी लड़की बहिन योजना'/Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin scheme का शुभारंभ कर दिया है. बता दें कि इस योजना के तहत राज्य की करीब 1 करोड़ महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी. वही, इस योजना को लेकर शिंदे सरकार का कहना है कि सरकार की यह योजना मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना/ Ladli Bahana Yojana के तर्ज पर शुरू की जा रही है.
ऐसे में आइए यहां जानते हैं कि कैसे महिलाएं 'मुख्यमंत्री मांझी लड़की बहिन योजना' का लाभ/Benefits of Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin scheme उठा सकती है और इसके लिए उन्हें किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा.
राज्य की बहनों की होगी रक्षा
'मुख्यमंत्री मांझी लड़की बहिन योजना' को लेकर मुख्यमंत्री शिंदे का कहना है कि यह योजना राज्य की महिलाओं के लिए रक्षा का काम करेगी. इसलिए इस योजना को सरकार ने रक्षा बंधन के पवित्र त्योहार से जोड़ा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि महिलाओं की यह योजना अस्थायी नहीं होगी बल्कि हमेशा जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: गेंदा फूल की खेती करने पर इन किसानों को मिलेगा 70% अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया
योजना का लाभ इन महिलाओं को मिलेगा
-
'मुख्यमंत्री मांझी लड़की बहिन योजना' का लाभ केवल महाराष्ट्र सरकार की महिलाओं को दिया जाएगा.
-
महिला को राज्य का स्थाई निवासी होना बेहद जरूरी है.
-
इस योजना का लाभ राज्य की 21 से 65 वर्ष की महिलाओं को ही मिलेगा.
-
इसके अलाव राज्य की वे महिलाएं जो आर्थिक रूप से कमजोर है. उन्हें इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी.
-
महिला के परिवार की सालाना आय 5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
'मुख्यमंत्री मांझी लड़की बहिन योजना' के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
'मुख्यमंत्री मांझी लड़की बहिन योजना' में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए सरकार ने नारी शक्ति धूत ऐप जारी किया है. इस एक एप की मदद से राज्य की महिलाएं योजना के लिए सरलता से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और ऑनलाइन आवेदन भी कर सकती है. इसके अलावा सरकार ने उन महिलाओं का भी ध्यान रखा है, जो ऑनलाइन तरीके से योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकती है. ऐसी महिलाएं अपने स्थानीय प्रशासन अधिकारियों से संपर्क कर आवेदन कर सकती है.