NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 19 April, 2023 12:00 AM IST
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य की महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की है. अब तक इस योजना में एक करोड़ से ज्यादा महीलाओं ने पंजीकरण कराया है. इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य की महिलाओं को आर्थिक मदद प्रदान करेगी. आपको बता दें कि इसी साल के अंत में राज्य में चुनाव होने वाले हैं, जिसको देखते हुए सरकार राज्य के हर तबके तक पहुंचना चाह रही है.

पंजीकरण की तिथि

लाडली योजना के लिए आवेदन की तिथि 30 अप्रैल तक रखी गई है. सरकार ने आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने पर इसमें दी गई गलत जानकारियों का निराकरण 15 से 30 मई तक करेगी. इससे जुड़ी सभी जानकारियां पोर्टल पर 31 मई तक अपलोड हो जाएंगी.

क्या हैं शर्ते

इस योजना के लिए पंजीकरण सिर्फ 23 से 60 वर्ष तक की महिलाएं ही कर सकती हैं. ऐसा परिवार, जहां कोई भी आयकर दाता न हो और परिवार के पास 5 एकड़ से कम जमीन हो तथा घर में फोर व्हीलर वाहन न हो, उन्हीं लोगों को इस योजना का पात्र माना जाएगा.

ये भी पढ़ें: कृषि क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र योजना: किसानों और युवाओं के लिए शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन और उठाएं लाभ

कितनी मिलेगी धनराशि

पंजीकरण के पश्चात सरकार इसमें शामिल सभी आवेदकों के बारे में जांच और पड़ताल करेगी. इसकी सूची बनने के बाद 10 जून से हर महिला के खाते में 1000 रुपए आना शुरू हो जाएंगे.

जरुरी दस्तावेज

इस योजना में पंजीकरण के लिए आधार कार्ड की कॉपी, पासबुक की फोटोकॉपी, मोबाइल नंबर और एक फोटो की आवश्यकता होगी. आप इसके लिए आवेदन खुद सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने आस-पास के कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर पंजीकरण करा सकते हैं.

अब तक हुए 1 करोड़ पंजीकरण

इस योजना को लेकर राज्य की महिलाओं में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है. सरकारी आकड़ों के अनुसार, इस योजना में 25 मार्च से पंजीकरण शुरु किया है और अब तक कुल एक करोड़ 52 हजार से ज्यादा महिलाओं ने इस पर अपना पंजीकरण कराया है. इसमें भोपाल से कुल 10 लाख 75 हजार 918, चम्बल से 5 लाख 80 हजार 58, ग्वालियर से 9 लाख 9 हजार 22, नर्मदापुरम से 4 लाख 36 हजार, इंदौर से 16 लाख 60 हजार 587 और उज्जैन से 12 लाख 71 हजार 426 महिलाओं ने अपना पंजीकरण करवाया है.

 

 

 

 

English Summary: Madhya pradesh governemnt has started ladli behna scheme for states women
Published on: 19 April 2023, 06:20 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now