देशभर में महिला किसानों की संख्या भी अब लगातार बढ़ती जा रही है. यही वजह है महिलाओं को खेती-बाड़ी में और निपुर्ण बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार महिलाओं को निशुल्क बीज देने के साथ ही खेती के लिए प्रशिक्षित भी कर रही है. राजस्थान सरकार की निशुल्क बीज वितरण योजना के तहत महिलाओं को बीज की मिनीकिट्स (seed minikits) मुफ्त में दी जा रही है.
महिलाओं को मोठ के बीज दिए जाएंगे मुफ्त
राजस्थान सरकार की निशुल्क बीज वितरण योजना के तहत राज्य सरकार ने महिलाओं को मुफ्त में मोठ के बीज देने का फैसला किया है. इसके साथ ही महिलाओं को और बेहतर तरीके से खेती-बाड़ी करने के लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा. अभी से ही इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस योजना के तहत प्रदेश की लघु एवं सीमांत महिला किसानों को मोठ के प्रमाणित बीज की मिनीकिट्स मुफ्त (Free seed minikits) में दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के लिए गेहूं की 12 उन्नत किस्में एवं उनकी विशेषताएं
बीज मिनीकिट् पानें के लिए पात्र महिलाएं
इस योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन तथा अन्त्योदय परिवार एवं गैर-खातेदार/खातेदार वाली महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी.
उन महिलाओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास सिंचाई के लिए साधन उपलब्ध है.
बीज का मिनिकिट महिला के नाम पर ही किया जाएगा, भले ही जमीन महिला के पति, पिता या ससुर के नाम पर ही क्यों ना हो.
बीज मिनीकिट योजना का उद्देश्य
बीज मिनीकिट योजना का उद्देश्य महिलाओं को खेती-बाड़ी की तरफ और ज्यादा जागरुक करना है. साथ ही प्रमाणित किस्म के बीजों को भी बढ़ावा देना है. वहीं जब प्रमाणित बीज को उपयोग कर महिलाएं खेती करेंगी, तो इसका लाभ उन्हें फसलों के बढ़ते उत्पादन में भी देखने को मिलेगा, जिससे उनका मुनाफा भी बढ़ेगा.
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत एक महिला को मिनिकिट का एक ही पैकेट दिया जाता है.
योजना की अधिक जानकारी के लिए यहां करे संपर्क
कृषि पर्यवेक्षक कार्यालय
सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय
सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय
अगर आप घर बैठे इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं या इसके बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो राजस्थान सरकार की कृषि पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.