देश के आम नागरिक व किसानों के निवेश में वृद्धि करने के लिए सरकार कई योजनाओं को लॉन्च करती रहती है. इन्हीं योजनाओं में से एक किसान विकास पत्र योजना (Kisan Vikas Patra Scheme) है. जो किसानों के बीच बेहद लोकप्रिय है. इस योजना पर कई लोगों को भरोसा है. इसी भरोसे के कारण लोग बिना सोचे समझे अपना निवेश इस योजना में करते हैं.
आपको बता दें कि किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra Scheme) एक ऐसी योजना है, जिसमें 10 साल में आपका निवेश किया हुआ पैसा डबल हो जाता है. साथ ही इस योजना में निवेशकों को अच्छे रिटर्न के साथ फ्लेक्सबिलटी भी दी जाती है.
तो आइए अब योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं...
क्या है KVP ? (What is KVP?)
पोस्ट ऑफिस (post office) एक ऐसी योजना है, जिसमें किसानों के लाभ के लिए लाया गया है. इस योजना को हम एक बचत योजना भी कह सकते हैं. यह योजना 124 महीनों में पैसा डबल देने वाली बेहतरीन स्कीम में से एक है. इस योजना की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसमें आप 1000 हजार रुपए के निवेश से भी शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस योजना में अधिकतम कितनी भी रकम के साथ निवेश को सरलता से शुरू कर सकते हैं.
किसान विकास पत्र योजना के फायदे (Benefits of Kisan Vikas Patra Scheme)
- इस योजना में आपको करीब 9प्रतिशत तक ब्याज दिया जाएगा.
- इस योजना में आप 1000रुपए से शुरू कर सकते हैं.
- एक बार निवेश करने के बाद आप इसमें से कम से कम ढाई साल तक कुछ भी पैसा नहीं निकाल सकते हैं.
- इस योजना में आपको इनकम टैक्स(Income Tax) में छूट दी जाती है.
यह भी पढ़ेः इस स्कीम में निवेश कर 10 साल में पैसा होगा दोगुना, जानिए कैसे?
Kisan Vikas Patra Yojana 2022 के दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- केवीपी एप्लीकेशन फॉर्म
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
किसान विकास पत्र की खरीदारी के वक्त ध्यान रखें (Keep in mind while purchasing Kisan Vikas Patra)
अगर हम बात करें केवीपी सर्टिफिकेट (KVP Certificate) की तो आप इसे किसी भी व्यस्क द्वारा सरलता से अपने लिए खरीद सकते हैं. इसके साथ नाबालिग के लिए दो वयस्कों द्वारा खरीद सकते हैं. इसके अलावा इसे आप एक शख्स से दूसरे शख्स को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं. इसी प्रकार से ही एक पोस्ट ऑफिस को दूसरे पोस्ट ऑफिस (post office) में बदला जा सकता हैं. ध्यान रहे कि केवीपी से जुड़े सभी कागजातों को ध्यानपूर्वक पढ़कर ही अप्लाई करें.