किसानों का काम आसान बनाने के लिए सरकार कई योजनाएं लेकर आती है, इन्हीं में से एक है किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Scheme), जिसके माध्यम से किसानों को लोन की सुविधा बेहद कम ब्याज दर पर मिलती है. अभी भी देश के अधिकतर किसान पैसों के लिए बड़े किसान व दलालों पर निर्भर रहते हैं, जिसके बाद उन्हें अधिक ब्याज दरों पर किस्तें चुकानी पड़ती हैं.
इसी को देखते हुए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू (Kisan Credit Card Scheme started) की थी. जिसके तहत किसान कभी भी आपात की स्थिती में पैसे निकाल सकते हैं. यदि आप भी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा लेना चाहते हैं तो किसी भी बैंक में आवेदन कर सकते हैं. इस लेख के माध्यम से जानेंगे की केसीसी कार्ड के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है तथा इसके और क्या फायदे हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता
-
किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा का लाभ पाने के लिए कोई भी किसान आवेदन कर सकता है.
-
किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए किसान के पास खेत के सही दस्तावेज होने अनिवार्य है.
-
किसान क्रेडिट कार्ड कि लिए बटाईदार किसान, किरायेदार किसान और मौखिक पट्टेदार भी आवेदन कर सकते हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले नजदीकी बैंक से आवेदन पत्र ले लें. जिसे भरने के लिए आपको 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी प्रुफ में आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/ पासपोर्ट, घर का एड्रेस प्रूफ, भू- जोत प्रमाण पत्र व पैन कार्ड की आवश्यता होती है.
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे (Benefits of Kisan Credit Card)
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आप सीधे बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप एसबीआई (SBI) की आधिकारिक बेवसाइट के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए आपको प्रोसेसिंग शुल्क भी देना होगा. बता दें कि 50 हजार रुपए तक के केसीसी लोन पर कोई भी प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगेगा. तो वहीं इससे अधिक लोन लेने पर 3-4 फीसदी ब्याज दर लगेगी. इसके अलावा किसानों को 3 लाख तक का लोन इस कार्ड के माध्यम से मिल सकता है.
ये भी पढ़ें:किसानों को SBI किसान क्रेडिट कार्ड से मिलेगा 3 लाख रुपए, जानें आवेदन प्रक्रिया
हमारे देश में किसानों का एक तबका ऐसा है जो अपने रोजाना के गुजर बसर के लिए अपनी फसल पर निर्भर रहते हैं. क्योंकि उनके पास जमीन कम होती है तथा आय का कोई अतिरिक्त स्रोत नहीं होता है. वो लोग पहले से ही कर्ज के बोझ तले दबे होते हैं. लेकिन सरकार की यह पहल उन किसानों के लिए उम्मीद बन कर सामने आ रही है. वह आसान किस्तों में लोन लेकर किराए पर जमीन लेकर खेती कर अपनी आर्थिक स्थिती सुधार सकते हैं.