देश के जानें -माने बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) जिसे एसबीआई (SBI) के नाम से भी जाना जाता है, ने किसानों को राहत प्रदान करने के लिए कई तरह की सुविधाएं प्रदान की हैं. दरअसल किसानों को अब अपने किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) खाते की जानकारी पाने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब उन्हें घर बैठे ही अपने केसीसी खाते (KCC Account) की पूरी जानकारी मिल सकेगी.
क्या है ये खास सुविधा ?
स्टेट बैंक ने किसानों के घर बैठे KCC सम्बंधित पूरी जानकारी देने के लिए YONO Krishi Platform फीचर की शुरूआत की है. जिससे वे मोबाइलपर एक क्लिक से अपने केसीसी खाते की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
KCC खाते पर कितना मिलेगा ब्याज
केसीसी खाते (KCC Account) में Credit Balance पर बचत बैंक (Saving Bank Interest Rate) की दर पर ब्याज दिया जाता है. इसके साथ ही एकाउंट होल्डर्स (Account Holder) को मुफ्त एटीएम, डेबिट कार्ड भी प्रदान किया जाता है.
कैसे मिलेगी KCC की जानकारी
-
KCC खाते सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन मोड (Online Mode) से लेने के लिए आपको सबसे पहले SBI YONO ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा.
-
फिर YONO ऐप पर Login करने के बाद आपको YONO Krishi platform पर क्लिक करना होगा.
-
यहां पर आपको खाता (Account) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
-
जिसके बाद आपको KCC Review के ऑप्शन को चुनना होगा.
-
फिर आपको अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद KCC खाते सम्बंधित सारी जानकारी मिल जाएगी.
ये ख़बर भी पढ़े: जानें! कृषि हेतु SBI की प्रमुख ऋण योजनायें और लेने की प्रक्रिया
लोन के ब्याज में मिलेगी इतनी छूट
इसमें किसानों को 3 लाख तक का लोन लेने पर 3 फीसद प्रति वर्ष की दर से ब्याज (Interest Rate) पर छूट मिलती है और समय से लोन चुकाने वालों को 3 फीसद प्रति वर्ष की दर से ब्याज में एक्स्ट्रा छूट प्रदान की जाती है.
जरूरी दस्तावेज (Important Documents)
-
फाटो आईडी (Photo ID) एंड एड्रेस प्रूफ (Address Proof) :
-
मतदाता पहचान पत्र (Voter Card)
-
पान कार्ड (PAN Card)
-
पासपोर्ट (Passport)
-
आधार कार्ड (Aadhar Card)
-
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license)