प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) 8 अप्रैल 2015 को शुरू की गई थी. इसके तहत नॉन-कॉरपोरेट, नॉन-फॉर्म लघु/सूक्ष्म उद्यमों के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता है. यह माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) का संक्षिप्त रूप है. अगर आप खुदा का बिजनेस करना चाहते हैं, तो इस योजना के तहत बैंक से 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं. इसके तहत स्वीकृत लोन सूक्ष्म इकाइयों के लिए ऋण गारंटी द्वारा गारंटीकृत होते हैं, साथ ही यह लोन राष्ट्रीय ऋण गारंटी न्यासी कंपनी (एनसीजीटीसी) के जरिए दिया जाता है. इसके अलावा गारंटी कवर 5 साल के लिए उपलब्ध होता है, इसलिए मुद्रा योजना के तहत दिए जाने वाले लोन के लिए अधिकतम अवधि 60 महीने की रखी गई है. बता दें कि अब ऋण लीड्स उद्यमीमित्र पोर्टल https://www.udyamimitra.in/ पर उपलब्ध होते हैं. शाखाएँ साइट को यूजरनेम और पासवर्ड से एक्सेस कर सकती हैं. सभी शाखाओं द्वारा समस्त पात्र सीसी खातों के लिए मुद्रा रूपे कार्ड जारी किया जाता है. मगर कई बार लोगों को लोन लेने में कई परेशानियां का सामनना करना पड़ता है. ऐसे में उनके लिए कुछ लोन टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर वह शिकायत कर सकते हैं.
मुद्रा लोन के लिए 3 कैटेगरी
-
शिशु मुद्रा लोन
-
किशोर मुद्रा लोन
-
तरुण मुद्रा लोन
शिशु मुद्रा लोन: इसके तहत बिजनेस शुरू करने के लिए 50 हजार रुपए तक लोन मिल सकता है.
किशोर मुद्रा लोन: जिनका अपना बिजनेस हो, लेकिन अभी स्थापित नहीं न हुआ हो, ऐसे लोगों को 50 हजार रुपए से 5 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है. इस पर 14 से 17 प्रतिशत तक ब्याज देना पड़ सकता है.
तरुण मुद्रा लोन: बिजनेस के विस्तार के लिए 10 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है. इस पर 16 प्रतिशत का ब्याज देना पड़ता है.
कैटेगरी का करना होगा चुनाव
-
सबसे पहले लोन लेने के लिए आपको कैटेगरी का चुनाव करना होगा.
-
आपको अपना लोन प्रपोजल के साथ मुद्र लोन की वेबसाइट पर जरूरी फॉर्म भरना होगा,
-
आवेदन के लिए https://www.mudra.org.in/ पर क्लिक करना होगा.
-
इसमें जाकर निर्धारित लोन जरूरत के लिए अप्लाई करना होगा.
लोन न मिले तो इन टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत
-
नेशनल (1800 180 1111 और 1800 11 0001)
-
उत्तर प्रदेश (18001027788)
-
उत्तराखंड (18001804167)
-
बिहार (18003456195)
-
छत्तीसगढ़ (18002334358)
-
हरियाणा (18001802222)
-
हिमाचल प्रदेश (18001802222)
-
झारखंड (1800 3456 576)
-
राजस्थान (18001806546)
-
मध्य प्रदेश (18002334035)
-
महाराष्ट्र (18001022636)
लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
-
पहचान पत्र
-
निवास प्रमाण
-
बैंक स्टेटमेंट
-
फोटोग्राफ
-
बिक्री दस्तावेज
-
प्राइस कोटेशन्स बिज़नस ID
-
पता प्रमाण पत्र
-
जीएसटी आइडेंटिफिकेशन नंबर
-
इनकम टैक्स रिटर्न की जानकारी देनी होगी.