भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि की अहम भूमिका है, इसलिए भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है. यहां एक बड़े पैमाने पर कृषि की जाती है. हालांकि, कृषि व्यवसाय काफी जोखिम भरा है, क्योंकि फसल को लेकर को लेकर कई बातों पर निर्भर रहना पड़ता है. जैसे कि मौसम चक्र कैसा रहेगा, सीजन में बारिश कितनी होगी, पशुओं से फसलों का रखरखाव आदि. इसके बाद ही फसल तैयार होती है.
इसके चलते हर साल फसलें मौसम की वजह से बर्बाद होती हैं. इस कारण किसानों पर कर्ज का बोझ बढ़ जाता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prime Minister Crop Insurance Scheme) संचालित कर रखी है. इस योजना के तहत फसलों का बीमा करा कर फसलों में होने वाले आर्थिक नुकसान से बचाजा सकता है. तो आइये इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बताते हैं.
पीएम फसल बीमा योजना में आवेदन की प्रक्रिया (Process Of Application In PM Fasal Bima Yojana)
-
अगर आप पीएम फसल बीमा में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाना होगा.
-
इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, जहाँ Apply as a farmer के विकल्प का चयन करना होगा.
-
अब आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा, जिसे आपको डाउनलोड करना है.
-
इसे डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी ध्यानपूर्वक भरना है.
-
इस फॉर्म को भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
-
फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको एक एप्लीकेशन कोड मिलेगा.
-
इस कोड को क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस के लिए संभाल कर रखना है.
-
आपके फॉर्म को वेरिफिकेशन के बाद संबंधित विभाग में स्वीकार कर लिया जाएगा.
इस खबर को भी पढ़ें - पीएम फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मिलेगा फसल का मुआवजा
पीएम फसल बीमा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for PM Fasal Bima Yojana)
-
आधार कार्ड
-
पैन कार्ड
-
पासपोर्ट साइज फोटो
पीएम फसल बीमा योजना का उद्देश्य (Prime Crop Insurance Scheme Purpose)
भारत में अधिकतर खेती करने वाले किसानो को फसलों में होने वाले नुकसान पर सरकार मदद करेगी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2021 किसानो को खेती में रूचि बनाये रखना तथा स्थायी आमदनी उपलब्ध कराना इस योजना में किसानो की फसलों में होने वाले नुकसान व चिंताओं से मुक्त कराना है और लगातार खेती करने के लिए किसानो को बढ़ाबा देना है और भारत को विकसित तथा प्रगतिशील बनाना है.