किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार आए दिन कोई बड़ा कदम उठाती है. हाल ही में झारखंड सरकार ने अपने राज्य में गोधन न्याय योजना की शुरुआत करने का ऐलान किया था. जिसे आज से लागू कर दिया गया है. इसका मतलब है कि झारखंड के लोग आज से ही गोधन न्याय योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ का फायदा उठा सकते हैं. इस योजना के जरिए सरकार किसानों को कई तरह का लाभ प्रदान करेगी. आइए, उनके बारे में विस्तार से जानें.
गोबर खरीदेगी सरकार
गोधन योजना की शुरुआत खासकर खेती के साथ पशुपालन करने वाले लोगों की आय बढ़ाने के इरादे से हुई है. इस योजना के तहत सरकार किसानों व पशुपालकों से उचित दर पर गोबर खरीदेगी. जिसका इस्तेमाल बायोगैस बनाने के साथ-साथ जैविक खाद तैयार करने में किया जाएगा. इससे पशुपालकों को काफी फायदा मिलेगा. वहीं, इस योजना के जरिए पशुपालक के जीवन स्तर में भी सुधार देखने को मिलेगा. कहा जा रहा है कि सरकार किसानों व पशुपालकों से दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से गोबर की खरीद करेगी.
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: किसानों के लिए वरदान
बड़े स्तर पर दूध उत्पादन का लक्ष्य
झारखंड सरकार ने इस योजना के अंतर्गत राज्य में 85 लाख लीटर दूध प्रतिदिन उत्पादन का लक्ष्य भी निर्धारित किया है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान व पशुपालन अपने नजदीकी कृषि केंद्र का दौरा कर सकते हैं. सबसे जरुरी बात यह है कि इस योजना के लिए आवेदन वही किसान कर सकते हैं, जो मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं.
कृषि केंद्र में किसानों को आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु का प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के बारे में जानकारी देनी होगी.