AIF Scheme: किसानों के लिए वरदान है एग्री इंफ्रा फंड स्कीम, सालाना कर सकते हैं 6 लाख रुपये तक की बचत, जानें कैसे करें आवेदन स्टार 33 मक्का: कम निवेश में बंपर उत्पादन की गारंटी इस किस्म के दो किलो आम से ट्रैक्टर खरीद सकते हैं किसान, जानें नाम और विशेषताएं भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 1 April, 2022 12:00 AM IST

हमारे देश में कई बेहतरीन योजनाएं चलाई जाती हैं, जिससे लोगों की मदद की जा सके, लेकिन ज्यादातर योजनाएं देश के किसान भाइयों की भलाई के लिए चलाई जाती हैं, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके. साथ ही वह अपनी आय में वृद्धि कर सकें. इन्हीं योजनाओं में से एक पीएम किसान एफपीओ योजना (PM Kisan FPO Scheme) है. इस योजना के अंतर्गत कई किसानों को आर्थिक रूप से मदद की जाएगी.  

तो आइए इस लेख में पीएम किसान FPO योजना (PM Kisan FPO Scheme) के बारे में विस्तार से जानते हैं, कि कैसे किसान भाई इस योजना का लाभ उठा सकते हैं...

FPO क्या होता है (What is FPO)

आपको बता दें कि, FPO एक किसान उत्पादक संगठन (Farmer Producer Organization) है, जो किसानों की भलाई के लिए काम करता है. इस योजना में ऐसे संगठनों को बढ़ावा दिया जाता है, जो किसानों की खेती का कारोबार की तरह किसानों को लाभ प्रदान करती हैं. सरकार की पीएम किसान FPO योजना (PM Kisan FPO Scheme) का लाभ उठाने के लिए लगभग 11 किसानों को अपनी एक कृषि कंपनी का निर्माण करना होगा. इन कृषि कंपनी को धन राशि लगभग 3 साल में दी जाएगी. FPO योजना के अंतर्गत 10000 नए किसानों का संगठन बनाया जाएगा. जिसमें किसानों को लगभग 15 लाख रुपए तक का ऋण ले सकते हैं.

FPO योजना का उद्देश्य (Objective of FPO Scheme)

  1. देश के किसानों को आर्थिक तौर पर मदद करना.
  2. किसान उत्पादक संगठनों को इस योजना के माध्यम से 15-15लाख रुपए की मदद करना.
  3. किसानों की आय में वृद्धि करना.
  4. देश के किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना.

छोटे किसानों को कैसे होगा इस योजना से फायदा (How will small farmers benefit from this scheme)

इस योजना से देश के छोटे किसानों को काफी फायदा होगा. इसे उन किसानों को बड़े सगठनों से जुड़ने का मौका मिलेगा और साथ ही उन्हें सरकार से आर्थिक मदद मिलेगी. इस योजना के अंतर्गत किसानों को कई फायदे होंगे. जो कुछ इस प्रकार हैं.. 

  • संगठनों से जुड़े किसानों को अपनी उपज के लिए बाजार प्राप्त होगा.
  • इसके अलावा किसानों को खाद, बीज, दवाई और कृषि उपकरण जैसा जरूरी सामानों खरीदना बहुत आसान होगा.

पीएम किसान FPO योजना की पात्रता (Eligibility of PM Kisan FPO Scheme)

  • इस योजना का लाभ सिर्फ देश के किसानों को दिया जाएगा.
  • योजना के अनुसार प्लेन क्षेत्र में एक एफपीओ में लगभग 300सदस्य होने चाहिए.
  • इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्र में एक एसपीओ में100सदस्य होने चाहिए.
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए स्वयं की कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए और साथ ही उसे समूह का हिस्सा होना भी बहुत जरूरी है.

 FPO योजना के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents Required for FPO Scheme)

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. जमीन के कागजात
  4. राशन कार्ड
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. बैंक खाता
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. मोबाइल नंबर

पीएम किसान FPO योजना में आवेदन प्रक्रिया (Application Process in PM Kisan FPO Scheme)

  • अगर आप भी पीएम किसान FPO योजना से जुड़कर लाभ उठाने चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको एफपीओ को ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जहां आपको फिर एक रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देंगा. इस पर क्लिक कर आगे बढ़े.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल जाएगा. जहां आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी को सही से भरना होगा.
  • इस तरह से आप सरलता से इस योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया (Procedure for filing of Grievance)

  • ग्रीवेंस दर्ज करने के लिए आपको सबसे पहले राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको कांटेक्ट अस के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपके समझ एक इफ यू हैव ग्रीवेंस क्लिक हियर का ऑप्शन खुल जाएगा. जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद ग्रीवेंस दर्ज करने का फॉर्म खुल जाएगा.
  • इसमें पूछी गई सभी जानकारी को भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार से आप सरलता से ग्रीवेंस दर्ज कर पाएंगे.
  • इसके बाद अगर आपको अपनी ग्रीवेंस स्टेटस चेक करना है, तो आपको इसी साइड पर फिर से ईमेल आईडी तथा टिकट नंबर दर्ज करना होगा.
  • फिर आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको ग्रीवेंस स्टेटस कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेंगी.
English Summary: FPO scheme is of great use for small farmers
Published on: 01 April 2022, 02:41 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now