Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! खेती को बनाए आसान, वीएसटी 165 DI ES इलेक्ट्रिक स्टार्ट पावर टिलर इस्तेमाल कर कम लागत में करें ज्यादा काम! केले की पूरी फसल बर्बाद कर सकते हैं वायरल रोग, जानें इनके लक्षण और प्रबंधन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 4 January, 2023 12:00 AM IST
E-Shram Card का 28 करोड़ से अधिक लोग उठा रहे फायदा

केंद्र सरकार देश के गरीब और मजदूर वर्गों के लिए कई योजनाएं चलाती है, जिसके द्वारा गरीब तबके के लोगों की आर्थिक रूप से मदद की जाती है. इसी क्रम में केंद्र सरकार ने गरीब लोगों को आर्थिक रूप में सक्षम बनाने के लिए ई-श्रम कार्ड की शुरुआत की. सरकार की इस योजना के तहत देश से असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

बता दें कि भारत सरकार के ई-श्रम पोर्टल पर दिसंबर 2022 तक कुल 28 करोड़ से अधिक श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया. श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने से श्रमिकों को सरकार की योजनाएं का लाभ मिलता है.

बता दें कि सरकार ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों को दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दे रही है. ई-श्रम पोर्टल से जुड़ने वाले श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा (PMSBY) योजना के तहत भी दो लाख रुपये का बीमा मिलता है. इस योजना में लाभार्थियों को बीमा प्रीमियम देने की जरूरत नहीं पड़ती है. अगर किसी श्रमिक की दुर्घटना में मौत हो जाती है या कोई श्रमिक पूर्ण रूप से दिव्यांग हो जाता है तो उसे दो लाख रुपये बीमा की राशि मिलती है, जबकि आंशिक रूप से दिव्यांग होने पर एक लाख रुपये का बीमा मिलता है.

ई-श्रम पंजीकरण के लिए आधार कार्ड जरूरी

श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है, साथ आधार कार्ड से एक्टिव मोबाइल नबंर जुड़ा हो. इसके साथ ही श्रमिक का बैंक अकाउंट होना जरूरी है. वहीं जिन लोगों का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है वह नजदीक सीएससी केंद्र जाकर संपर्क कर सकते हैं और बॉयोमैट्रिक माध्यम से ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल नंबर पर लोगों को यहीं पर आधार से अपडेट हो जाएगा.

38 करोड़ लोगों को ई-श्रम योजना से जोड़ने का लक्ष्य

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय श्रम एंव रोजगार मंत्रालय ने श्रम कार्ड के जरिए 38 करोड़ श्रमिकों को जोड़ने का टारगेट रखा है. श्रम कार्ड के जरिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण करना है. बता दें कि अगर कोई व्यक्ति सरकार की पेंशन का लाभ ले रहा है तो वह ई-श्रम कार्ड योजना से नहीं जुड़ सकता है. वहीं पीएम किसान योजना के लाभार्थी को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. असंगठित क्षेत्र के कामगार और 16 से 59 वर्ष की आयु तक के लोग ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं.

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की श्रेणी में दुकान का नौकर, सेल्समैन, हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर  बनाने वाला, चरवाहा, डेयरी वाले सभी पशुपालक, पेपर हॉकर, जोमैटो और स्विगी, अमेजन फ्लिपकार्ट के डिलवरी बॉय, ईंट भठ्ठे पर काम करने वाले श्रमिक इस योजना में शामिल हैं. ये सभी लोग ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः जल्द बनवाएं ई-श्रम कार्ड, तभी हर महीने मिलेगा 500 रुपए का लाभ

ई-श्रम कार्ड के लिए ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आपको ई-श्रम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

  • फिर रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पेज के एकदम साइड में मौजूद होगा.

  • फिर 'ई-श्रम पर रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपको आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर डालना होगा और कैप्चा दर्ज करना होगा. फिर Send OTP पर क्लिक करें.

  • इसके बाद OTP दर्ज करें और फिर ई-श्रम के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.

  • उसके बाद आप अपनी व्यक्तिगत, शैक्षिक और बैंक डिटेल दर्ज करें.

  • फिर आपका जिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.

  • अब आपका एक 10 अंको का एक ई-श्रम कार्ड जारी हो जाएगा. 

English Summary: E Shram Card registration process benefits
Published on: 04 January 2023, 05:00 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now