कृषि के लिए आधुनिक कृषि यंत्रो का होना बेहद जरूरी है. इनके बिना आधुनिक तरीके से खेती करनी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. कृषि यंत्रों से जहां श्रम कम लगती है तो वहीं फसलों की पैदावार में वृद्धि होती है. लेकिन कुछ किसान आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से महंगे कृषि यंत्र नहीं खरीद पाते है. इसी के मद्देनज़र देश के लघु एंव सीमांत किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र किराये पर उपलब्ध करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने देश में 42 हजार कस्टम हायरिंग केंद्र (Custom hiring center) बनाये हैं.
फार्म मशीनरी बैंक पर 80% सब्सिडी (80% subsidy on farm machinery bank)
जैसा कि सभी को पाता है कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी डबल करने का लक्ष्य रखा है. इसी के अंतर्गत किसानों के लिए ‘फार्म मशीनरी बैंक’ योजना ('Farm Machinery Bank' Scheme ) शुरू की गई है. फार्म मशीनरी योजना के तहत 10 लाख रुपये तक के यंत्र रखे जा सकते हैं. इसमें 80% अनुदान देय है. 20 % धनराशि कृषक समूह द्वारा स्वयं अथवा बैंक लोन (Bank loan) के माध्यम से की जा सकती है.
कृषि यंत्र किराए पर लेने के लिए मोबाइल ऐप (Mobile App for Renting Agricultural Equipment)
किसानों को आसानी से कृषि मशीनरी प्राप्त हो सके सरकार ने इसके लिए “सीएचसी-फार्म मशीनरी” मोबाइल ऐप ("CHC-Farm Machinery" Mobile App ) शुरू किया है. जिससे किसानों को अपने क्षेत्र में कस्टरम हायरिंग सेवा सेंटर (CHC-Agricultural Machinery Custom Hiring Centers) के जरिए किराए पर ट्रैक्टर (Rental tractor) समेत खेती से जुड़ी सभी तरह की कृषि मशीनरी आसानी से मिल जाएगी. सरकार ने का मोबाइल ऐप का नाम CHC Farm Machinery रखा है. गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू समेत 12 भाषाओं में उपलब्ध है.
Custom Hiring Center के लिए किसान कैसे करें आवेदन (How to apply for Custom Hiring Center)
अगर कोई किसान कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन करना चाहता है तो वह सीएससी (Common Service Center) पर जाकर https://register.csc.gov.in/ पर आवेदन कर सकता है. इसके अलावा यूपी के किसान http://www.upagriculture.com/ पर आवेदन कर सकते हैं.