विधानसभा चुनाव के तजदीक आते ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक करोड़ छात्रों को फ्री में लैपटॉप और स्मार्टफोन बांटने का ऐलान कर दिया है. इसके चलते जल्द ही छात्रों को मुफ्त में स्मार्टफोन और लैपटॉप बांटे जाएंगे. तो आइए जानते है कि उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ किसे-किसे मिलने वाला है.
दरअसल, इस योजना के तहत सरकार तकनीकी, चिकित्सा और नर्सिंग संस्थानों से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट्स छात्रों को मुफ्त स्मार्टफोन और लैपटॉप दिया जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक, इस महीने के अंत से स्मार्टफोन और टैब का वितरण शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
बता दें कि Free Tablet and Smartphone योजना का लाभ ऐसे छात्रों को दिया जाएगा, जो कौशल विकास कार्यक्रमों में नामित होंगे. तो आइए विस्तार से जानते है कि इस योजना में पंजीकृत कैसे करवाएं.
फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन योजना की जरुरी बातें (Important Details of Free Tablet and Smartphone Scheme)
-
सरकार की यह योजना छात्रों के लिए ही है. इसके लिए यूनिवर्सिटी योग्य छात्रों की लिस्ट प्रशासन के पास भेजेगी, जिसके बाद लिस्ट के हिसाब से योग्य छात्रों का निर्धारण किया जाएगा.
-
पोस्ट ग्रेजुएशन, ग्रेजुएशन, बीटेक, पॉलिटेक्निक, मेडिकल, पैरा मेडिकल और कौशल विकास मिशन की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स आवेदन कर सकेंगे.
-
12वीं और 10वीं क्लास के छात्र भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
-
योजना का लाभ सिर्फ यूपी के छात्रों को ही मिलेगा.
-
इस योजना ने लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है.
-
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्र को सबसे पहले www.upcmo.up.nic.in पर जाना होगा.
-
यहां जाकर छात्रों को अपनी जानकारी भरनी होगी.
-
इसके बाद छात्र योजना के लिए पंजीकृत हो जाएंगे.
-
सरकार द्वारा छात्रों की पात्रता की जांच करने के बाद योजना का लाभ दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Free Laptop Yojana 2021: फ्री लैपटॉप पाने के लिए जल्द करें आवेदन, क्लिक कर जानिए आवेदन प्रक्रिया
इसके अलावा यूपी सरकार ने दसवीं और बारहवीं क्लाज के प्रतिभाशाली छात्रों को फ्री लैपटॉप देने का भी प्रस्ताव रखा है. राज्य सरकार अपने टॉप स्टूडेंट्स को 20 लाख फ्री लैपटॉप देने की योजना बना रही है.
ये स्टूडेंट्स वो होंगे, जो इस तरह की डिवाइसेज को नहीं खरीद सकते हैं. जो स्टूडेंट्स इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें खुद को रजिस्टर करना होगा. इसके लिए उन्हें www.upcmo.up.nic.in पर जाना होगा.