All Government Schemes for Farmers: केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से 28 महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य कर रही है. इन योजनाओं के तहत किसानों को केवल आर्थिक सहायता ही नहीं दी जा रही है, बल्कि उन्हें उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. सरकार का लक्ष्य कृषि क्षेत्र को आधुनिक तकनीकों और नवाचारों से जोड़कर किसानों की उत्पादकता और आय दोनों में वृद्धि करना है.
सरकार ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (डीए एंड एफडब्ल्यू) के बजट आवंटन में भी उल्लेखनीय वृद्धि की है. 2013-14 में यह बजट 21,933.50 करोड़ रुपये बीई था, जिसे बढ़ाकर 2024-25 में 1,22,528.77 करोड़ रुपये बीई कर दिया गया है. यह दर्शाता है कि सरकार किसानों के समग्र विकास और कृषि क्षेत्र के सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों, वित्तीय सहायता, बीमा कवरेज, बागवानी, पशुपालन, जैविक खेती और कृषि अवसंरचना के क्षेत्र में सहायता प्रदान करना है. इसके साथ ही, सरकार किसानों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़कर उन्हें अधिक जानकारी और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए भी लगातार प्रयासरत है.
इसके अलावा, सरकार किसानों की उत्पादकता बढ़ाने, कृषि लागत को कम करने और उनकी उपज के लिए बेहतर मूल्य सुनिश्चित करने की दिशा में भी कार्य कर रही है. बाजार से सीधे जुड़ाव, ई-नाम (राष्ट्रीय कृषि बाजार) जैसी डिजिटल सुविधाओं और कृषि स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने से किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने में सहायता मिल रही है.
सरकार द्वारा संचालित इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं. आइए जानते हैं उन प्रमुख योजनाओं के बारे में, जो किसानों की आय में वृद्धि करने में सहायक हो सकती हैं-
केंद्र सरकार की किसानों के लिए योजनाएं (Government Schemes for Farmers)
-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Yojana)
-
प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना (PM-KMY)
-
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)/ पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना (RWBCIS)
-
संशोधित ब्याज अनुदान योजना (MISS)
-
कृषि अवसंरचना निधि (AIF)
-
10,000 नए किसान-उत्पादक संगठनों (FPO) का गठन और संवर्धन
-
राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन (NBHM)
-
नमो ड्रोन दीदी
-
राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन (NMNF)
-
प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (PM-ASHA)
-
स्टार्ट-अप और ग्रामीण उद्यमों के लिए कृषि निधि (AgriSure)
-
प्रति बूंद अधिक फसल (PDMC)
-
कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन (SMAM)
-
परम्परागत कृषि विकास योजना (PKVY)
-
मृदा स्वास्थ्य और उर्वरता (SH&F)
-
वर्षा आधारित क्षेत्र विकास (A.D.)
-
कृषि वानिकी
-
फसल विविधीकरण कार्यक्रम (CDP)
-
कृषि विस्तार पर उप-मिशन (SME)
-
बीज और रोपण सामग्री पर उप-मिशन (SMSP)
-
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और पोषण मिशन (NFSNM)
-
कृषि विपणन के लिए एकीकृत योजना (ISAM)
-
बागवानी के एकीकृत विकास के लिए मिशन (MIDH)
-
खाद्य तेलों (NMEO)-तेल पाम पर राष्ट्रीय मिशन
-
खाद्य तेल (NMEO)-तिलहन पर राष्ट्रीय मिशन
-
पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए जैविक मूल्य श्रृंखला विकास मिशन
-
डिजिटल कृषि मिशन
-
राष्ट्रीय बांस मिशन