Success Story: एवोकाडो की खेती से भोपाल का यह युवा किसान कमा रहा शानदार मुनाफा, सालाना आमदनी 1 करोड़ रुपये से अधिक! NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 16 July, 2021 7:55 AM IST
Agriculture News

किसानों के लिए खेती करना आसान नहीं होता है, वह फसल उगाते हैं, तो उनमें कई तरह के रोग व कीट का प्रकोप होता है. इसके साथ ही फसल को खरपतवार और इल्लियों (कैटरपिलर) से भी खतरा होता है. इनकी रोकथाम के लिए किसान कई कोशिशें करते हैं.

सामान्य रुप से किसान खेत में कीटनाशक का इस्तेमाल करते हैं. मगर जैविक खेती में इसका उपयोग नहीं हो सकता है. शायद यही एक कारण है कि इससे जैविक खेती में कम उत्पादन प्राप्त होता है, जिससे इसके प्रति किसानों का रुझान भी कम हो रहा है. मगर कहा जाता है कि अगर समस्या का समाधान मन और लगन से खोजा जाए, तो सफलता अवश्य मिलती है. जी हां, इंदौर के पास सिमरोल गांव के किसान लेखराज पाटीदार ने एक अनोखा प्रयोग किया है. इससे इल्लियों को चकमा दिया जा सकता है. इस संबंध में पूरी जानकारी पढ़िएं इस लेख में-

किसान का अनोखा प्रयोग

किसान ने हल्दी की फसल को इल्लियों से बचाने के लिए ट्रैप क्राप का इस्तेमाल किया है. पहले खेत में ढेंचा यानी एक तरह का खरपतरवार फसल की तरह लगाया. इसके बाद बीच में हल्दी की बुवाई की. बता दे कि ढेंचा की पत्तियां काफी मुलायम होती हैं, जिन्हें इल्लियां काफी पसंद करती हैं और पास ही उगी कड़े पत्तों वाली हल्दी को छोड़ देती हैं. किसान के इस प्रयोग से एक एकड़ हल्दी की खेती में 1.69 लाख रुपए का मुनाफा हुआ.

क्यों कहते हैं ढ़ेचा को ट्रैप क्राप

यह इल्लियों व अन्य नुकसान पहुंचाने वाले कीटों को अपनी ओर आकर्षित करता है, इसलिए इसे ट्रैप क्राप कहा जाता है. वैज्ञानिक भी इसे जैविक खेती के लिए उपयोगी मानते हैं.

कहां की जानकारी हासिल?

किसान लेखराज पाटीदार के अनुसार, उन्होंने एग्रीकल्चर टेक्नोलाजी मैनेजमेंट एजेंसी से इस तकनीक की जानकारी हासिल की. उनका मानना है कि रासायनिक खाद के लगातार उपयोग से मिट्टी की उर्वरक क्षमता कम हो जाती है. इसके साथ ही उगाई गई फसल सेहत के लिए हानिकारक होती है. मगर ट्रैप क्राप तकनीक का उपयोग करके पता चला कि इससे फसल को खाद भी जैविक मिलती है. इसके अलावा किसान ने 5 पत्तियों का काढ़ा, जीवामृत, छाछ से बनी दवाई और वर्मी कम्पोस्ट का भी उपयोग किया है.

अन्य फसलों के लिए भी उपयोगी

कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार, ढेंचा ट्रैप क्राप के रूप में हल्दी के साथ-साथ परंपरागत फसलों के लिए भी काफी उपयोगी है. इसके अलावा मसालों और सब्जियों की फसल के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

ढेंचा बढ़ाता है मिट्टी की उर्वरक क्षमता

जानकारी के लिए बता दें कि ढेंचा मिट्टी की उर्वरक क्षमता को बढ़ाता है, इसलिए इसे हरित खाद के रूप में भी जाना जाता है. जब यह मिट्टी में मिलते हैं, तो केंचुओं के लिए बहुत लाभदायक होता है. बता दें कि फसलों के लिए कीटनाशकों का उपयोग करके इल्लियों के साथ-साथ फायदेमंद कीट (मित्र कीट) भी नष्ट हो जाते हैं. विशेष जानने योग्य बात यह है कि इल्लियां फसल खराब करती हैं, तो मित्र कीट इल्लियों को खाकर फसल बचाते हैं.  

लागत कम में अधिक मुनाफा

किसान लेखराज ने एक एकड़ में हल्दी की खेती की, जिसके लिए जैविक पद्धति को अपनाया. इससे उन्हें कम लागत में अधिक मुनाफा मिला है. अगर रासायनिक खेती करें, तो अनुमानित लागत अधिक लगती है. इसके साथ ही फसल की बिक्री जैविक के मुकाबले आधी कीमत पर होती है. यह निर्णय किसान भाइयों की सोच और क्षमता पर निर्भर है कि वें किस प्रकार की खेती करना पसंद करते हैं.

उपयुक्त जानकारी से पता चलता है कि ट्रैप क्राप से हल्दी की खेती करना काफी लाभदायक है. किसान ने हल्दी के साथ ढेंचा का प्रयोग पहली बार किया है, जो कि कारगर साबित हुआ. इससे खेती के साथ-साथ मुनाफा भी अच्छा मिला है.

(खेती संबंधित हर जानकारी और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जरुर पढ़िएं  कृषि जागरण हिन्दी पोर्टल के लेख और ख़बरें.)

English Summary: farmer invented a unique way to dodge caterpillars
Published on: 16 July 2021, 08:03 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now