कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इससे बचने लिए सभी लोगों को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. डॉक्टर्स की मानें, तो कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने के लिए विटामिन सी वाले फल और सब्जियों के सेवन पर विशेष ध्यान देना चाहिए. मगर बड़ी समस्या यह है कि अब बाजार में विटामिन सी वाले फल औऱ सब्जियों की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है.
दरअसल, बाजार में नींबू समेत विटामिन सी वाले अन्य फलों की मांग काफी बढ़ गई है. ऐसे में जो नींबू फुटकर में 100 से 120 रुपए किलो तक बिक रहा था, वो नींबू अब 200 रुपए प्रति किलो से अधिक में बिक रहा है.
सात वें आसमान पर पहुंची कीमत
अगर साहिबाबाद सब्जी मंडी और पुरान बस अड्डा सब्जी मंडी की बात करें, तो यहां नींबू 140 से 160 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. इसके बाद संतरे की सबसे ज्यादा मांग है, जो कि मंडी में 100 रुपए प्रति किलो, तो वहीं बाजार में 120 रुपए किलो तक बिक रहा है. वैसे कीनू का सीजन खत्म होने के कारण आवक न के बराबर है, लेकिन अब विदेशी माल्टा की मांग खूब है. इस वक्त माल्टा 140 से 150 रुपए किलो बिक रहा है.
मौसमी व अंगूर की बढ़ी मांग
इस वक्त मौसमी की मांग काफी बढ़ गई है, इसलिए अधिकतर मंडी में मौसमी 100 रुपए किलो मिल रही है, तो वहीं अंगूर 100 रुपए किलो बिक रहा है. अगर ऑनलाइन डिलीवरी ऐप की बात करें, तो नींबू की कीमत 250 रुपए पार कर चुकी है. अन्य फलों की बात करें, तो सेब 160 से 180 रुपए बिक रहा है.
अभी और चढ़ंगे दाम
कोरोना महामारी (Coronavirus) में नींबू की अधिकतर मांग हो रही है, इसलिए अधिकतर मंडी में नींबू 140 से 160 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. फुटकर में इसकी कीमत 200 रुपए से ज्यादा की है. बता दें कि बाजार में कीनू आना बंद हो गया है, इसलिए संतरे की मांग बढ़ है. इस कारण कीमत 120 किलो तक पहुंच गई है.
जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना महामारी के चलते सभी लोगों मरीजों को विटामिन सी व जिंक टेबलेट लेने की सलाह दी जा रही है. इसके नेचुरल सोर्स नींबू, संतरा, मौसमी और आंवला है. नींबू को विटामिन सी का बहुत अच्छा सोर्स माना गया है. आप इसे सब्जी या पानी में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा फाइवर भी भरपूर मात्रा में मिलता है. ऐसे में सभी लोग इम्युनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी के नेचुरल सोर्स का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें.