1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Easy Business Ideas: इन 4 बिजनेस से सालभर मिलेगी अच्छी कमाई, बिना पूंजी के ऐसे करें शुरू

अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करने की सोचते हैं, तो सबसे पहले ज़रूर आपके दिमाग में एक सवाल उठता होगा कि आखिर बिजनेस को शुरू करने में कितनी बड़ी पूंजी लगानी पड़ सकती है? अगर आप ऐसा सोच रहे हैं, तो आप एकदम गलत हैं. कई बिजनेस ऐसी भी होते हैं

मनीशा शर्मा
Small business
Small Business

अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करने की सोचते हैं, तो सबसे पहले ज़रूर आपके दिमाग में एक सवाल उठता होगा कि आखिर बिजनेस को शुरू करने में कितनी बड़ी पूंजी लगानी पड़ सकती है

अगर आप ऐसा सोच रहे हैं, तो आप एकदम गलत हैं. कई बिजनेस ऐसी भी होते हैं, जिन्हें आप कम या बिना पूंजी में आसानी से शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा एडवांस मिलने वाले रुपए के आधार पर भी शुरू कर सकते हैं. मगर इसके लिए बस आपकी स्किल अच्छी होनी चाहिए. आइए आज आपको ऐसे 4 बेहतर बिजनेस आइडिया की जानकारी देते हैं.

इन 4 बिजनेस को कर सकते हैं शुरू (You can start these 4 business)

1.इवेंट प्लानर बिजनेस (Event Planner Business)

2.डेकोरेटिंग बिजनेस (Decorating Business )

3.केटरिंग बिजनेस (Catering Business)

4.क्राफ्ट एंड गिफ्ट बास्केट (Craft & Gift Baskets)

इवेंट प्लानर (Event Planner Business)

यह बिजनेस आपको 12 महीने अच्छी आमदनी देगा. यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें शादी, त्यौहार, जन्मदिन, सालगिरहा आदि के लिए पार्टी प्लान करनी पड़ती है. इस बिजनेस में पार्टी प्लानर बनकर लोगों को अपनी सर्विसेस देनी होती है. इससे मुनाफ़ा भी अच्छा कमाया जा सकता है. आप बुकिंग अमाउंट से पार्टी के लिए प्लान तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आप होटल से टाइअप भी कर सकते हैं. इसमें ज्यादा बड़ी टीम की जरूरत भी नहीं पड़ी है.

डेकोरेटिंग बिजनेस  (Decorating Business )

इस बिजनेस में आपको पार्टी में सजावट की व्यवस्था देखनी पड़ती है. अधिकतर लोग जन्मदिन, क्रिसमस, न्यू ईयर की पार्टी प्लान करते हैं, जिसमें सजावट कराने की जरूरत पड़ती है. इस बिजनेस में यूनीक थीम्स, रंग और लाइट्स की अच्छी समझ होनी चाहिए, जिससे आप अच्छा पैसा कमा पाएं. इसके लिए आप सोशल मीडिया की मदद भी ले सकते हैं. इस बिजनेस को इंटीरियर डिजाइनिंग का शौक रखने वाले लोग आसानी से शुरू कर सकते हैं. इसमें किसी तरह की लागत लगाने की चिंता भी  नहीं होती है, क्योंकि आप बुकिंग अमाउंट से सजावट का काम कर सकते हैं. बता दें कि बुकिंग अमाउंट 500 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक का हो सकता है. इस बिजनेस को आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं.

केटरिंग बिजनेस  (Catering Business)

यह बिजनेस उन लोगों के लिए बहुत अच्छा विकल्प है, जो खाना बनाने में माहिर हैं. अगर आपके हाथों में भी जादू है, तो आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं. अधिकतर लोग बाहर का खाना खाने का शौक रखते हैं. ऐसे में केटरिंग सर्विस का बिजनेस कर सकते हैं. इस बिजनेस को भी बुकिंग अमाउंट लेकर ही शुरू किया जा सकता है.  

क्राफ्ट एंड गिफ्ट बास्केट (Craft & Gift Baskets)

अगर आप एक क्रिएटिव दिमान रखते हैं, तो यह बिजनेस आइडिया आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. अक्सर लोग गिफ्ट्स देते समय कुछ अलग तरीका अपनाना चाहते हैं. ऐसे में आप क्राफ्ट एंड गिफ्ट बास्केट का बिजनेस कर सकते हैं. इसमें आप बाथ बास्केट, कॉफी-चॉकलेट बास्केट, गार्डनिंग बास्केट, टॉय बास्केट, आदि बनाकर तैयार कर सकते हैं. यह बिजनेस बहुत अच्छा मुनाफ़ा दे सकता है. अगर आप चाहें, तो इस बिजेनस में सोशल मीडिया की मदद ले सकते हैं.

English Summary: New Business Idea, You can start these businesses easily without investment, will earn good year round Published on: 15 June 2020, 02:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News