1. Home
  2. पशुपालन

10 लाख का ‘सुल्तान बकरा’, जानें इसके आहार से लेकर अन्य जरूरी बातें...

किसानों के लिए आज हम ऐसे बकरे की जानकारी (Goat Information) लेकर आए हैं, जिसका पालन करने से आप अच्छा खासा लाभ सरलता से पा सकते हैं. इस लेख में 10 लाख रुपए तक बिकने वाले सुल्तान बकरे से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से बताई गई है...

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
10 lakh 'Sultan Bakra'
10 lakh 'Sultan Bakra'

किसान भाइयों आपने बकरे तो बहुत से देखे होंगे. लेकिन आज हम आपको जिस बकरे के बारे में बताने जा रहे हैं. वह कोई साधारण बकरा नहीं है और इसे खरीदना इतना भी सरल नहीं जितना कि बाजार में मिलने वाले बकरे को होता है. जी हां जिस बकरे की हम बात कर रहे हैं उसका नाम सुल्तान है और यह लगभग 10 लाख रुपए तक का है. तो आइए इस बेहतरीन बकरे के बारे में विस्तार से जानते हैं....

10 लाख का सुल्तान बकरा

सुल्तान राजस्थान के भिवानी का रहने वाला है, यह बकरा कई छोटी-बड़ी पशु प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बन चुका है, जो भी व्यक्ति इस बकरे को देखता है. वह इसकी तारीफ करते हुए थकता नहीं है. बता दें कि इस बकरे की लंबाई साढ़े 6 फीट है और ऊंचाई 48 इंच है. जिसके चलते प्रदर्शनी के सभी लोग बाकी पशुओं को छोड़ इस बकरे को देखने के लिए उमड़ जाते हैं.

इस बकरे के मालिक का कहना है कि जिस भी पशु प्रदर्शनी (Pashu Pradarshani) में सुल्तान ने भाग लिया है. वहां पर मौजूद किसानों से लेकर पशुपालक भाइयों ने इसकी अलग-अलग बोलिया लगाई हैं. अब तक इस बकरे की कीमत लाखों रुपए तक लगाई जा चुकी है. लेकिन फिर भी सुल्तान के मालिक इसे बेचने के लिए तैयार नहीं हुए हैं. कृषि जागरण की टीम ने जब इस बकरे के मालिक से बात की तो उन्होंने बताया की सुल्तान की कीमत आज के समय में लगभग 10 लाख रुपए तक होनी चाहिए. लेकिन ध्यान रहे कि यह कीमत सुल्तान के मालिक ने 38वीं पशु प्रदर्शनी, भिवानी हरियाणा में बताई थी.

सिरोही नस्ल का है सुल्तान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुल्तान सिरोही नस्ल का बकरा है, जोकि राजस्थान की नस्ल होती है. इस नस्ल के सभी बकरों के कान, हाथ और पैर लंबे होते हैं. वहीं अगर हम इस नस्ल के बकरे के रंग की बात करें, तो सिरोही नस्ल के बकरे (Goats of Sirohi Breed) का रंग रुप बहुत ही सुंदर होता है. इस नस्ल के बकरे की लंबाई और ऊंचाई अन्य नस्ल के बकरे की तुलना में बहुत ही तेजी से बढ़ती है.

Sirohi Goat Breed
Sirohi Goat Breed

किसान के लिए सिरोही नस्ल बेहद फायदेमंद

अगर कोई भी किसान भाई सिरोही नस्ल के बकरे का पालन (Goat farming) करता है, तो वह बेहद मुनाफे का सौदा है. क्योंकि देश-विदेश के बाजार में इस नस्ल के बकरे की मांग बहुत ही अधिक होती है. वहीं कुछ लोग इसे किसान से उच्च कीमत पर इसके रंग-रुप और इसकी खासियत के चलते खरीद लेते हैं. वहीं अगर आप अन्य नस्ल के बकरे का पालन करते हैं, तो उनकी लंबाई-ऊंचाई इतनी अधिक नहीं होती है और वह बाजार में भी कम कीमत पर बिकते हैं जिसके चलते किसान को हानि का सामना करना पड़ता है. सुल्तान के मालिक का कहना है कि इस नस्ल के बकरे की कीमत बाजार में भैंस के बराबर होती है.

सिरोही नस्ल के बकरे को दें खाने में ये चीजें

अगर आप सिरोही नस्ल के बकरे को अच्छी तरीके से पालना चाहते हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए जो इनके स्वास्थ्य व लंबाई-ऊंचाई को बढ़ाने में बेहद मदद करती हैं.

इस नस्ल के बकरे को दूध, बादाम, सेब, गाजर और अंगूर सुबह शाम को खाने को देना चाहिए. ताकि इसे भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिल सके और साथ ही हरा चारा थोड़ी कम मात्रा में खाने को देना चाहिए.

अगर किसी कारणवश से सिरोही नस्ल के बकरे की हाइट नहीं बढ़ती है, तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको इसके खाने का आहार किसी भी ऊंचाई वाली चीज जैसे कि पेड़ या फिर डंडे पर लटका देना है. ताकि बकरा उसे उछलकर खा सके. ऐसा करने से बकरे के शरीर के अंदर की मासपेशियां सही तरीके से खुल जाएंगी और वह अपनी हाइट में विकसित होना शुरु हो जाएगा.

इस बकरे से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप वीडियों की इस लिंक पर क्लिक करें. 

English Summary: 'Sultan Bakra' worth 10 lakhs, know its diet and other important things Published on: 26 June 2023, 12:28 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News