1. Home
  2. पशुपालन

Bakrid 2023: बाजार में आजकल इस नस्ल के बकरों की जबरदस्त मांग, 55 से 60 किलो तक होता है वजन

आज से कुछ दिन बाद बकरीद मनाया जाएगा. जिसको देखते हुए बाजार में उन नस्ल के बकरों की मांग बढ़ गई है, जिनका वजन 55 से 60 किलोग्राम तक है.

मुकुल कुमार
मुकुल कुमार
बाजार में 55 से 60 किलोग्राम वाले बकरों की जबरदस्त डिमांड
बाजार में 55 से 60 किलोग्राम वाले बकरों की जबरदस्त डिमांड

आज से कुछ दिन बाद यानि कि 29 जून को देशभर में बकरीद मनाया जाएगा. इस्लाम धर्म में इस पर्व का काफी महत्व है. मुस्लिम समुदाय में बकरीद को सबसे पवित्र त्योहारों में से एक माना जाता है. हर साल लोग इसे धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. बकरीद में बकरे की भूमिका अहम होती है. क्योंकि इस त्योहार में बकरे की ही कुर्बानी दी जाती है. ऐसे में बाजार में इस वक्त वैसे नस्ल के बकरों की मांग काफी बढ़ गई है. जिनका वजन 55 से 60 किलोग्राम तक होता है. लोग ऐसे बकरों के लिए मुंह मांगी कीमत तक देने को तैयार हैं. तो आइये बकरों के कुछ खास नस्लों पर एक नजर डालें.

बांटने के लिए ज्यादा वजन वाले बकरों की डिमांड

आम दिनों में बकरे बाजार में 20 से 25 किलोग्राम तक के उपलब्ध होते हैं. लेकिन बकरीद में कुर्बानी के बाद कई लोगों के बीच बकरे की मीट को बांटा जाता है. ऐसे में लोग इस त्योहार में बड़े से बड़ा व मोटा ताजा बकरा खरीदना पसंद करते हैं. ताकि कम खर्च में वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को मीट बांट सकें. वहीं, बकरीद में बकरे की कीमत भी आसमान छूने लगती हैं. बता दें कि बकरे के ऐसे कई नस्ल हैं, जिनका वजन आम तौर पर 40 से 55 किलोग्राम तक होता है. वहीं, दो से तीन नस्ल ऐसे भी होते हैं, जिनका वजन 60 किलो के पार होता है. इस नस्ल के बकरों को बकरीद के मौके पर काफी पसंद किया जाता है.

इस नस्ल के बकरे की खासियत

इस वक्त बाजर में गोहिलवाड़ी नस्ल के बकरों की खूब डिमांड है. क्योंकि इस नस्ल के बकरों का वजन 50 से 55 किलोग्राम तक होता है. यह ज्यादातर गुजरात में पाए जाते हैं. इस नस्ले के बकरों की संख्या काफी कम है. यह काले रंग के होते हैं. खास बात यह है कि इनके सींग देखने में मोटे व मुड़े हुए होते हैं.

यह भी पढ़ें- बाजार में इस नस्ल के बकरों की ज्यादा डिमांड, आसमान छू रही है कीमत, जानें खास बात

लाख रुपये से ऊपर इस नस्ल के बकरों की कीमत

बाजार में इस समय जिस नस्ल के बकरों की मांग है. उसमें जखराना का नाम भी शामिल है. दरअसल, राजस्थान में एक गांव का नाम जखराना है. इसी नाम पर इस नस्ल के बकरों का नाम पड़ा है. इनका वजह आमतौर पर 55 से लेकर 58 किलो वजन तक होता है. लेकिन इस नस्ल के कुछ बकरे 60 या उससे ज्यादा किलोग्राम के भी होते हैं. अगर संख्या की बात करें तो भारत में इनकी करीब 9 लाख आबादी है. वहीं, इनका भाव भी हमेशा लाख रुपये से ऊपर होता है. इस नस्ल के बकरों का रंग काला होता है लेकिन इनके मुंह और कमर पर सफेद धब्बे होते हैं.

इस नस्ल के बकरों की भी खूब डिमांड

इस समय कुछ लोग बाजार में अपनी जेब को देखते हुए 30 से 35 किलो तक के बकरे की भी खूब डिमांड कर रहे हैं. जिसमें बरबरी नस्ल के बकरे बिल्कुल फिट बैठते हैं. इनका वजन 30 से 35 किलो तक ही होता है. यह मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में पाए जाते हैं. खास बात यह है कि इस नस्ल के बकरों को भारत से विदेशों तक भेजा जाता है.

English Summary: Bakrid 2023: Goats of this breed weigh up to 55 to 60 kg lot of demand in market Published on: 26 June 2023, 10:55 IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News