1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Duck Farming: बतख की मदद से भी कर सकतें हैं जैविक खेती, जानें तरीका

जहां आज के समय में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में बहुत ही दिलचस्प तरीके से यह खेती की जा रही है. खेती करने वाली कुछ महिलाएं धान का उत्पादन (rice cultivation) एक अनोखे अंदाज़ में करती हैं. कहने को ये महिलाएं भी बाकी लोगों की तरह ही बिना किसी केमिकल या कीटनाशक के धान उगाती हैं लेकिन इनका तरीका थोड़ा अलग है. ये महिलाएं अपनी खेती में बतख का सहारा लेती हैं. जी हां, महिला किसानों ने फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों का सफ़ाया करने के लिए ये जुगाड़ निकाला है.

सुधा पाल

जहां आज के समय में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में बहुत ही दिलचस्प तरीके से यह खेती की जा रही है. खेती करने वाली कुछ महिलाएं धान का उत्पादन (rice cultivation) एक अनोखे अंदाज़ में करती हैं. कहने को ये महिलाएं भी बाकी लोगों की तरह ही बिना किसी केमिकल या कीटनाशक के धान उगाती हैं लेकिन इनका तरीका थोड़ा अलग है. ये महिलाएं अपनी खेती में बतख का सहारा लेती हैं. जी हां, महिला किसानों ने फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों का सफ़ाया करने के लिए ये जुगाड़ निकाला है.

धान की खेती के साथ ही बतख पालन
ये महिलाएं धान की इस जैविक खेती (organic farming) के लिए ही बतखों का इस्तेमाल करती हैं. ऐसे में वे बतख पालन भी करती हैं. इससे उन्हें जहां धान की जैविक खेती (organic farming of rice) के लिए मुनाफ़ा मिल रहा है, वहीं बतख पालन से भी वे पैसे कमा रही हैं.

इस तरह बतखें हैं खेती में सहायक
महिलाओं के मुताबिक ये बतखें धान के खेतों (paddy fields) से अनावश्यक कीट और वीड को खा लेती हैं. इसके साथ ही जब खेतों में इन बतखों को छोड़ा जाता है, तो जगह-जगह फैली हुई इनकी बीट भी एक जैविक खाद का काम करती है. इससे मिट्टी भी उपजाऊ (soil fertility) बनती है. इस तरह इन महिला किसानों को किसी भी तरह की रासायनिक खाद , कीटनाशक (pesticides) या हर्बीसाइड (herbicides) का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है. इससे उनके पैसों की बचत भी होती है.

Duck Farming में इस बात का रखें ध्यान
इस 'डक फ़ार्मिंग' तकनीक में ध्यान देने वाली बात यह है कि धान लगाने के लगभग 20 से 25 दिनों तक बतखों को खेत में नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो फसल खराब होने का खतरा भी रहता है. महिलाओं का कहना है जबतक धान की जड़ें मिटटी में पूरी तरह से अपनी पकड़ न बना लें, बतखों को उनसे दूर ही रखना चाहिए.

छोटे स्तर पर खेती करने वाले किसानों के लिए उपयुक्त है यह तकनीक
धान की यह जैविक खेती उन किसानों के लिए है जो छोटे स्तर पर खेती करते हैं. इसमें न केवल फसल को फ़ायदा पहुंचता है, बल्कि बतखों को भी धान के खेतों में अपना आहार कई तरह के कीटों और वीड के रूप में मिल जाता है. इस तरह ये महिलाएं अपने धान की पैदावार को लगभग 20 फीसदी तक बढ़ा लेती हैं.

English Summary: paddy organic farming with duck farming by west bengal women Published on: 28 February 2020, 04:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am सुधा पाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News