1. Home
  2. कंपनी समाचार

खेती के साथ सौर ऊर्जा के विकास में सहायता के लिए लॉन्च किया गया ‘इंडिया एग्रीवोल्टिक्स एलायंस’

नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ इंडिया (NSEFI) के मेजबानी में 30 अक्टूबर को नई दिल्ली में भारत के पहले एग्रीवोल्टिक्स शिखर सम्मेलन ‘इंडिया एग्रीवोल्टिक्स एलायंस’ (आईएए) का आयोजन किया गया. वहीं, इसका शुभारंभ नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के संयुक्त सचिव ललित बोहरा द्वारा किया गया.

विवेक कुमार राय
नई दिल्ली में भारत के पहले एग्रीवोल्टिक्स शिखर सम्मेलन ‘इंडिया एग्रीवोल्टिक्स एलायंस’ (आईएए) का आयोजन
नई दिल्ली में भारत के पहले एग्रीवोल्टिक्स शिखर सम्मेलन ‘इंडिया एग्रीवोल्टिक्स एलायंस’ (आईएए) का आयोजन

नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ इंडिया (NSEFI) के मेजबानी में 30 अक्टूबर को नई दिल्ली में भारत के पहले एग्रीवोल्टिक्स शिखर सम्मेलन ‘इंडिया एग्रीवोल्टिक्स एलायंस’ (आईएए) का आयोजन किया गया. वहीं, इसका शुभारंभ नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के संयुक्त सचिव ललित बोहरा द्वारा किया गया.

इंडिया क्लाइमेट कोलैबोरेटिव (आईसीसी) और ब्लूमबर्ग फ़िलैंथ्रोपीज़ द्वारा समर्थित, इंडिया एग्रीवोल्टिक्स एलायंस देशभर में सौर ऊर्जा और कृषि के एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए तैयार है. विशेष रूप से, यह प्रयास सौर ऊर्जा और कृषि क्षेत्रों से 12 संगठनों को एक साथ लाने के लिए तैयार है, जो एक हरित भविष्य के लिए इन महत्वपूर्ण उद्योगों के बीच एक गतिशील तालमेल को बढ़ावा देगा. मालूम हो कि  इस एलायंस का संचालन जिन 12 संगठनों द्वारा किया जाएगा, उनमें नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ इंडिया (NSEFI) का नाम भी शामिल है.

वहीं, इस मौके पर नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के संयुक्त सचिव, ललित बोहरा ने कहा कि फोटोवोल्टिक कृषि (कृषि-पीवी) के लिए पर्याप्त संभावनाएं हैं, कृषि क्षेत्र अपनी चुनौतियों से निपटता है. उनमें से सबसे महत्वपूर्ण किसानों को बिजली और जल संसाधनों दोनों को संरक्षित करने वाली प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने की जरुरत है. उन्होंने आगे कहा कि एग्रीवोल्टिक्स एलायंस का मुख्य उद्देश्य न केवल किसानों की आय को दोगुना करना होना चाहिए, बल्कि पानी का संरक्षण सुनिश्चित करना और बिना किसी समझौते के खाद्य सुरक्षा को बनाए रखना होना चाहिए. बोहरा ने आगे कहा, "एग्रीवोल्टिक्स की सफलता उचित संस्थागत तंत्र और व्यवसाय मॉडल के निर्माण पर निर्भर करेगी जो किसानों को पानी और बिजली दोनों का विवेकपूर्ण उपयोग करने के लिए प्रोत्साहन देगी."

नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ इंडिया (NSEFI)
नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ इंडिया (NSEFI)

इंडिया एग्रीवोल्टिक्स समिट में सभा को संबोधित करते हुए, दीपक गुप्ता, आईएएस (सेवानिवृत्त), महानिदेशक, एनएसईएफआई ने कहा, "सौर भारत का दीर्घकालिक ऊर्जा भविष्य है". उन्होंने आगे इस बात पर जोर दिया कि कृषि के साथ एग्रीवोल्टिक्स का एकीकरण 50 हजार से अधिक गांवों तक फैले देशभर में कई प्लांट स्थापित करने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है. इस परिवर्तनकारी दृष्टिकोण में प्रत्येक राज्य और जिले को आत्मनिर्भर बिजली उत्पादक बनने के लिए सशक्त बनाने, कृषि उत्पादकता को बढ़ाने के साथ-साथ ऊर्जा परिदृश्य में क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता है.

इंडिया एग्रीवोल्टिक्स शिखर सम्मेलन में उन किसानों के साथ भी बातचीत की गई, जिन्होंने एग्रीवोल्टिक्स सिस्टम को सफलतापूर्वक स्थापना किया है. इस दौरान उन  किसानों ने अपने अमूल्य अनुभव और अंतर्दृष्टि को साझा किया. ज्ञान के इस आदान-प्रदान ने न केवल सहयोगात्मक भावना को मजबूत किया, बल्कि कृषि परिदृश्य में इस परिवर्तनकारी प्रौद्योगिकी को लागू करने में शामिल व्यावहारिक प्रभावों की गहरी समझ को भी बढ़ावा दिया.

ललित बोहरा, संयुक्त सचिव, एमएनआरई और दीपक गुप्ता, महानिदेशक, एनएसईएफआई
ललित बोहरा, संयुक्त सचिव, एमएनआरई और दीपक गुप्ता, महानिदेशक, एनएसईएफआई

एग्रीवोल्टिक्स एकीकरण के माध्यम से महिलाओं, युवाओं और किसानों को सशक्त बनाने के लिए कार्यशालाएं आयोजित करता रहता है. इसके अलावा, इस शिखर सम्मेलन ने भारत में कृषि उद्यमों के अनूठे परिदृश्य के अनुरूप विविध वित्तपोषण विकल्पों और अग्रणी व्यवसाय मॉडल की खोज पर पर्याप्त ध्यान केंद्रित किया.

ये भी पढ़ें: किसानों के बीच आधुनिक और हैवी ड्यूटी तकनीक का भरोसा है सोनालीका ट्रैक्टर्स

एग्रीवोल्टिक्स एकीकरण के माध्यम से महिलाओं, युवाओं और किसानों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए आकर्षक कार्यशालाएं आयोजित की गईं. इसके अलावा, शिखर सम्मेलन ने भारत में कृषि उद्यमों के अनूठे परिदृश्य के अनुरूप विभिन्न वित्तपोषण विकल्पों और अग्रणी व्यवसाय मॉडल की खोज पर पर्याप्त ध्यान केंद्रित किया.

English Summary: NSEFI India Agrivoltaics Alliance launched to support development of solar energy with farming Published on: 31 October 2023, 06:32 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News