1. Home
  2. बाजार

Sarson Ka Mandi Bhav: सरसों की कीमत में जबरदस्त गिरावट, भाव MSP से नीचे पहुंचा, जानें देशभर की मंडियों का हाल

Sarson Ka Mandi Bhav: सरसों की कीमत में गिरावट का दौर जारी है. हालात ये हैं की अब दाम MSP से नीचे चले गए हैं. जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ा रहा है. आइए जानते हैं देशभर की मंडियों में सरसों का क्या भाव चल रहा है?

बृजेश चौहान
सरसों की कीमत में जबरदस्त गिरावट
सरसों की कीमत में जबरदस्त गिरावट

Mustard Price: सरसों की खेती करने वाले किसानों के लिए एक बुरी खबर है. सरसों की कीमत में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. आलम यह है की सरसों के भाव गिरकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)से नीचे आ गए हैं. मौजूदा रेट MSP से नीचे चल रहा है. जानकारों की मानें तो अभी इसकी कीमतों में और गिरावट आने के आसार हैं. सरसों की कमजोर मांग भी इसकी कीमतों में गिरावट की बड़ी वजह बताई जा रही है. कीमतों में गिरावट से किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं. क्योंकि, बाजारों में अब नई फसल के आने का समय हो चुका है. ऐसे में अगर कीमतें नहीं बढ़ती हैं, तो इससे किसानों को घाटा उठाना पड़ सकता है. आइए आपको देशभर की मंडियों का ताजा हाल बताते हैं.

MSP से नीचे पहुंचा सरसों का भाव

केंद्र सरकार ने सरसों पर 5650 रुपये का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया हुआ है. लेकिन, देश की ज्यादातर मंडियों में किसानों को MSP तक का भाव नहीं मिल रहा है. सरसों की फसल को औसतन 5500 रुपये/क्विंटल का भाव मिल रहा है. केंद्रीय कृष‍ि व क‍िसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, गुरुवार (15 जनवरी) को देश की एक आद मंडी को छोड़ दें तो लगभग सभी मंडियों में दाम MSP से नीचे ही रहा. गुरुवार को सरसों को सबसे अच्छा दाम कर्नाटक की बेंगलुरु मंडी में मिला. जहां, सरसों 10 हजार रुपये/क्विंटल के भाव में बिकी. जबकि, कर्नाटक की ही शिमोगा मंडी में दाम 9 हजार रुपये/क्विंटल रहा. इसी तरह, महाराष्ट्र की मुंबई मंडी में सरसों 8000 रुपये/क्विंटल और पश्चिम बंगाल की आसनसोल मंडी में 6400 6350 रुपये/क्विंटल के भाव में बिकी.

सरसों के भाव में क्यों आ रही है गिरावट?

आई-ग्रेन इंडिया में कमोडिटी विश्लेषक राहुल चौहान ने कहा कि इस साल सरसों की बंपर पैदावार होने की उम्मीद है. जिससे सरसों की कीमतों में नरमी देखी जा रही है. कमोडिटी विशेषज्ञ इंद्रजीत पॉल कहते हैं कि तेल मिलों की ओर से सरसों की मांग भी फिलहाल कमजोर है. इससे भी कीमतों में गिरावट को बल मिला है.

आगे कितने और घट सकते हैं सरसों के भाव?

आगे नई सरसों की आवक का दबाव बढ़ने लगेगा. ऐसे में सरसों की कीमतों में और गिरावट आ सकती है. पॉल ने बताया कि नई सरसों के दबाव में इसके भाव लुढ़ककर 5,000 रुपये से नीचे जा सकते हैं. चौहान भी मानते हैं कि सरसों की कीमतों में अभी और गिरावट आ सकती है. सरसों की सरकारी खरीद शुरू होने पर ही कीमतों में सुधार की संभावना है. हालांकि यह सुधार भी बहुत ज्यादा नहीं होने वाला है क्योंकि देश में खाद्य तेलों की उपलब्धता भरपूर है. इससे आगे भी सरसों के भाव MSP से नीचे ही बने रहने के आसार हैं.

सरसों की बोआई में कितना हुआ इजाफा?

इस साल सरसों की बोआई खूब हुई है. रबी फसलों की बोआई के अंतिम सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में 100.43 लाख हेक्टेयर में सरसों की बोआई हो चुकी है. पिछले साल की समान अवधि में यह आंकडा 97.96 लाख हेक्टेयर था. इस तरह इस साल सरसों के रकबा में 2.5 फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ है. सरसों के सबसे बड़े उत्पादक राज्य राजस्थान में इसकी बोआई पिछले साल से कम हुई है. लेकिन सरसों के तीन अन्य अहम उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा में बोआई बढ़ने से सरसों का कुल रकबा ज्यादा है. कुल बोआई बढ़ने के साथ ही मौसम भी इस फसल के अनुकूल है. ऐसे में सरसों का उत्पादन अधिक हो सकता है.

English Summary: Sarson Ka Mandi Bhav Mustard price Sarson ka mandi rate Published on: 16 February 2024, 12:47 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News