आज के समय में ज्यादातर लोग नौकरी के पीछे कम जाकर खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है. लेकिन पूंजी कम होने की वजह से नहीं कर पाते है. तो आज हम अपने इस लेख में ऐसे दो व्यवसायों के बारे में बतायेंगे. जिसे शुरू करके आप कुछ ही महीनों में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है. इन्हें शुरू करने में ज्यादा निवेश की भी आवश्यकता नहीं है. ये व्यवसाय आप मात्रा 10 से 20 हजार रुपए में शुरू कर सकते है. तो आइए जानते है इन व्यवसायों के बारे में....
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस (Agarbatti Making Business)
अगर हम अगरबत्ती बिजनेस की बात करें तो मंदिर में भगवान की पूजा करने अगरबत्ती इस्तेमाल किया जाता है. बिना इसके पूजा अधूरी लगती हैं. इस वजह से इसकी बाजारों में मांग बढ़ती जा रही है ऐसे में आप अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय शुरू करने की सोच रहें है, तो यह आपके लिए एक अच्छा सौदा साबित हो सकता है. इस व्यवसाय को शुरू करने में ज्यादा निवेश की भी जरूरत नहीं पड़ती और मुनाफा भी अच्छा अर्जित किया जा सकता है.
ये खबर भी पढ़े: Profitable Business Ideas: लॉकडाउन के बाद शुरू करें ये नए व्यवसाय होगी बंपर कमाई
अगरबत्ती के लिए कच्ची सामग्री
चारकोल डस्ट(1 किलो ग्राम) -13 रुपए
जिगात पाउडर (1 किलो ग्राम) - 60 रुपए
सफ़ेद चिप्स पाउडर (1 किलो ग्राम) - 22 रुपए चन्दन पाउडर (1 किलो ग्राम) - 35 रुपए
बांस स्टिक (1 किलो ग्राम) - 116 रुपए
परफ्यूम (1 पीस) - 400 रुपए
डीइपी (1लीटर) - 135 रुपए
पेपर बॉक्स (1 दर्जन) - 75 रुपए
रैपिंग पेपर (1 पैकेट) -35 रूपए
कुप्पम डस्ट (1 किलो ग्राम) - 85 रुपए
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस (Candle Making Business)
अगर बात करें, मोमबत्ती बिजनेस कि तो ये बिजनेस 'ऑल टाइम हिट' रहने वाले व्यवसाय है. क्योंकि घर में लाइट जानें से लेकर जन्मदिन, त्यौहार मनाने तक मोमबत्ती की जरूरत पड़ती है.इसलिए ये घरों में रखने वाली जरूरी चीजों में शामिल है. इसलिए ये व्यवसाय आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. इसे आप मात्र 10 हजार रुपए में शुरू कर सकते हैं. इसमें आप जरा से निवेश पर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है.
ये खबर भी पढ़े: Best Business Ideas: सिर्फ 50 हजार रुपए के लागत में Business की शुरूआत कर कमाएं हर महीने बेहतर मुनाफा!
मोमबत्ती के लिए कच्ची सामग्री
पैराफिन मोम (1 किलो ग्राम) -115 रूपए
बर्तन या पॉट (1 पैन) - 250 रूपए
कैस्टर तेल (1 लीटर) -310 रूपए
मोमबत्ती के धागे (1 रोल) - 35 रूपए
विभिन्न रंग (1 पैकेट) - 85 रूपए
थर्मामीटर - 1160 रूपए
परफ्यूम (1 बोतल ) - 250 रुपए
ये खबर भी पढ़े: Startup Business Ideas: राज्य सरकार की बड़ी पहल, 3 साल तक के लिए देगी बिना ब्याज का लोन