Cow Dung Business Ideas: वर्तमान समय में हर कोई चाहता है कि वह खुद का काम, बिजनेस या फिर कारोबार करें, लेकिन कम निवेश (Low Investment Business) होने की वजह से ज्यादातर लोग शुरू नहीं कर पाते हैं और वहीं छोटी मोटी जॉब करके कम सैलरी में काम करते रहते हैं, लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम अपने इस लेख में ऐसे बिजनेस आइडियाज लेकर आए हैं, जो आपको कम समय में ही मोटा मुनाफा (Most Profitable Business Ideas) देंगे.
अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्या बिजनेस है, तो आपको बता दें वो बिजनेस है गोबर से बनी चीजों का. हैरान होने की बात नहीं है. वर्तमान समय में गोबर के उत्पाद काफी ज्यादा हिट हो रहे हैं और लोग भी विदेशी से ज्यादा स्वदेशी चीजों (Swadeshi Business Ideas) को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसके लिए सरकार द्वारा भी आर्थिक मदद की जा रही है. तो आज हम अपने इस लेख में गोबर से बने ऐसे 20 बिजनेस आइडियाज (Top 20 Business Ideas) लेकर आए हैं, जो आपको कम निवेश और कम समय में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा (Profitable Business Ideas) देंगे. तो आइये जानते इनके बारे में...
गोबर सम्बंधित बिजनेस आइडियाज (Cow dung business ideas)
-
गोबर की अगरबत्ती का बिजनेस
-
गोबर की लकड़ी का बिजनेस
-
गोबर के उपलों का बिजनेस
-
गोबर से बने आभूषणों का बिजनेस
-
गोबर से बने दिये का बिजनेस
-
गोबर की खाद का बिजनेस
-
गोबर से बनी राखी का बिजनेस
8. गोबर से बने कागज का बिजनेस
9. गोबर से गत्ते का बिजनेस
10. गोबर से बने बैग का बिजनेस
11. गोबर से बने मास्क का बिजनेस
12. गोबर से बना पेंट का बिजनेस
13. गोबर से बनी ईंट का बिजनेस
14 गोबर से बने सीमेंट का बिजनेस
15. गोबर से बने वेजिटेबल डाई का बिजनेस
16. गोबर से बने साबुन का बिजनेस
17. गोबर गैस प्लांट का बिजनेस
18.गोबर से बनी मच्छर कोइल का बिजनेस
19. गोबर से बनी मूर्तियाँ का बिजनेस
20. गोबर की राख का बिजनेस