अक्सर गांव के युवा शहर में जाकर अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं, क्योंकि वहां बिजनेस के कई बेहतर विकल्प होते हैं. मगर अब समय बदल गया है. दोस्तों, शायद आपको पता नहीं है कि बिजनेस के जितने विकल्प शहरों में होते हैं, उससे एक दो ज्यादा ही गांव के लिए भी होते हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आए हैं, जिन्हें शुरू करने के लिए आपको शहर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. आप इन्हें गांव में ही रहकर आसानी से शुरू कर सकते हैं.
झाड़ू बनाने का बिजनेस (Broom Making Business)
इसका उपयोग हर घर, दुकान, ऑफिस में किया जाता है. सभी जानते हैं कि सफाई का काम 1 या 2 दिन का नहीं होता है, ये तो हर रोज का काम है. ऐसे में इस उत्पाद की मांग हमेशा बाजार में बनी रहती है. अगर आप गांव में रहकर इस बिजनेस को शुरू करते हैं, तो काफी मुनाफ़ा कमा सकते हैं. इसमें आप घास, नारियल या खजूर के पत्ते, कॉर्न हस्क आदि से निर्मित झाड़ू बेच सकते हैं. इसके अलावा हाथों से बनी झाड़ू भी बेच सकते हैं.
खुदरा दुकान का बिजनेस (Retail Shop Business)
गांव में खुदरा दुकान खोलना एक बहुत ही अच्छा विकल्प है. इसके तहत आप कपड़ें की दुकान, किराने की दुकान, नाई की दुकान, सिलाई की दुकान, हार्डवेयर की दुकान आदि खोल सकते हैं. यह काफी अच्छा मुनाफ़ा देने वाला बिजनेस है. इसके आप गांव में रहकर मिठाई, फल और सब्जी की दुकान भी खोल सकते हैं. ये सभी खुदरा दुकानों के तहत आते हैं. गांव में रहकर इन सभी बिजनेस से अच्छा मुनाफ़ा कमाया जा सकता है. इसमें लागत भी काफी कम लगती है.
आटा चक्की का बिजनेस (Flour Mill Business)
शहरों में लोग गेंहू, चावल, दाल आदि राशन का स्टॉक नहीं रखते हैं, इसलिए वह पिसा आटा, धुली और सूखी दाल आदि का उपयोग करते हैं. मगर गांव में ऐसा नहीं होता है. यहां लोग गेंहू, चावल, दाल को खरीदकर स्टॉक करके रखते हैं. ऐसे में उन्हें कुछ दिनों में आटा पिसवाने की ज़रूरत पड़ती है. इसके लिए वह आटा चक्की की तरफ रूख करते हैं. बस यही आटा चक्की आपको एक अच्छा रोजगार देगी. बता दें कि आजकल आटा चक्की की मांग भी बढ़ गई है. खास बात है कि अगर आप गांव में आटा चक्की लगाते हैं, तो आटे के साथ- साथ बेसन, हल्दी, मिर्ची, मक्का, धनिया आदि भी पीस सकते हैं. गांव में इस बिजनेस को शुरू करके आप रोजाना हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं.