सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 1 October, 2020 8:10 AM IST
छोटे शहरों और गांवों में कमाई का एक बेहतर जारिया

महत्मा गांधी ने कहा था कि असली भारत गांव में बसता है और गांव के विकास से ही भारत का विकास होगा. सभी जानते है कि अधिकतर आबादी छोटे शहरों या गांव-मोहल्लों में बसती है. कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोगों की नौकरी चली गई है, जिससे उनकी आय होना भी बंद हो गया.

कई प्रवासी शहरों को छोड़कर अपने गांव चले गए हैं, तो कई आज भी बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, लेकिन आज हम अपने इस लेख के जरिए गांव में रहने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.

दरअसल, आज हम अपने इस लेख में कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आए हैं, जिन्हें शुरू करके गांव में रहने वाले लोग अपना और परिवार का भरण-पोषण आसानी से कर सकते हैं. तो चलिए आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताते हैं, जो छोटे शहरों और गांवों में कमाई का एक बेहतर जारिया है.

किराना स्टोर (Grocery Store)      

गांव व छोटे शहरों में किराना स्टोर शुरू कर आसानी से अच्छी कमाई की जा सकती है. वैसे भी कोरोना काल में लोग शहरों की भीड़-भाड़ से बचना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप अच्छी सेवा और अच्छा प्रोडक्ट ऑफर करते हैं, तो आपकी अच्छी कमाई होगी. अगर मुमकिन हो, तो आप अपनी दुकान पर दूध, अंडा, ब्रेड और फल-सब्जियां भी रख सकते हैं.

फूलों की खेती (Flower Farming)

अगर आप गांव के निवासी हैं और कृषि योग्य भूमि है, तो आप फूलों की खेती कर सकते हैं. बता दें कि मौजूदा वक्त में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में फूलों की खेती से मोटी कमाई की जा रही है. इसका खूब सारा निर्यात भी हो रहा है. हालांकि, आपको फूलों की अच्छी कीमत पाने के लिए उसे शहरों में बेचने की आवश्यकता होगी.

पॉल्ट्री फार्म या मछली पालन (Poultry Farm Or Fish Farming)

गांवों में पॉल्ट्री फार्म और मछली पालन कमाई का एक बेहतर जरिया बन सकता है. हालांकि, कोरोना काल में इस तरह की अफवाहें फैल गई थीं कि चिकन से कोरोना वायरस फैल रहा है. मगर सरकार ने इस खबर को गलत करार कर दिया था. अगर आप इस बिजनेस (Business Idea) की शुरुआत करते हैं, तो कम समय और लागत में अच्छा रिटर्न पाया जा सकता है. बशर्ते बीमारियों से भी बचाव होगा.

ट्यूशन क्लास (Tuition Class)

मौजूदा वक्त में कोरोना वायरस की वजह से स्कूल बंद हैं, तो ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई का चलन काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. हालांकि, ऑनलाइन पढ़ाई का अच्छा अनुभव नहीं मिल पाता है, लेकिन आप अपने गांव या शहर में रहने वाले कुछ ऐसे बच्चों का चुनाव कर सकते हैं, जिन्हें प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयारी करनी है. आप उन्हें ट्यूशन देकर कमाई कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आपकी खुद की किसी न किसी विषय में दक्षता होनी चाहिए, जिसे आप अच्छी तरह पढ़ा सकत हो.

कपड़ों की दुकान (Clothing Store)

सबसे अधिक बिजनेस खाने-पीने और कपड़ों के कामयाब होते हैं. अधिकतर लोग खाने पीने और कपड़ों पर खूब खर्चा करते हैं. ऐसे में आप अपने गांव या शहर में डिजाइनर और स्टाइलिश कपड़ो की दुकान खोल सकते हैं. इससे आपको अच्छा मुनाफा भी होगा. बशर्ते आपको इस बिजनेस को अच्छी तरह मैनेज करना आना चाहिए.

उपयुक्त बिजनेस आइडिया को अपनाकर गांव के लोग अच्छा कासा पैसा कमा सकते हैं. ये 5 बिजनेस आइडिया उनके लिए आय का बेहतर जरिया बन सकते हैं. आप लोग बहुत कम लागत में इन बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. 

English Summary: 5 business ideas for village and small town people
Published on: 30 September 2021, 05:17 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now