Success Story: चायवाला से उद्यमी बने अजय स्वामी, मासिक आमदनी 1.5 लाख रुपये तक, पढ़ें सफलता की कहानी आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने '40 लाख हैप्पी कस्टमर्स' का माइलस्टोन किया हासिल, किसानों को आगे बढ़ाने में सक्षम IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 11 February, 2021 4:09 PM IST

मोदी सरकार ने अन्नदाताओं को साहूकारों के चंगुल से बचाने के लिए एक योजना लागू की है, जिसका नाम किसान क्रेडिट कार्ड (KCC-Kisan Credit Card Scheme) है. सरकार चाहती है कि देश के किसी भी किसान को साहूकारों से कर्ज लेने की ज़रूरत न पड़े.

अगर पिछले 2 साल का रिकॉर्ड देखा जाए, तो लगभग 2.24 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड जारी भी किए गए हैं. इसकी मदद से किसानों के लिए खेती करना काफी सस्ता हो गया है, क्योंकि सरकार की तरफ से सिर्फ 4 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन (Loan) की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसीलिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना को किसान क्रेडिट योजना से लिंक भी कर दिया गया है.

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के मुताबिक

जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018-19 में 1,00,78,897 किसानों को केसीसी मुहैया करवाया गया था, जबकि साल 2019-20 में 1,23,63,138 केसीसी बनाए गए हैं. सरकार का लक्ष्य है कि पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के सभी लाभार्थियों को केसीसी (KCC) योजना का लाभ मिल सके. इसके लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं.

केसीसी लोन पर ब्याज

खेती-किसानी के लिए केसीसी (KCC) पर लिए गए 3 लाख रुपए तक के लोन की ब्याज दर 9 प्रतिशत है, लेकिन सरकार ईमानदार किसानों को 5 प्रतिशत सब्सिडी पर लोन प्रदान करती है. इसी तरह सिर्फ 4 प्रतिशत ब्याज पर पैसा मिल जाता है. इसकी वैलिडिटी 5 साल रखी गई है.

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे

  • किसान को 60 लाख रुपए तक के लोन पर गारंटी की जरूरत नहीं होगी है.

  • केसीसी की मदद से खेती संबंधी चीजें खरीद सकते हैं.

  • केसीसी लेने पर फसल बीमा कराना स्वैच्छिक हो गया है.

  • अब डेयरी और मछलीपालन के लिए भी केसीसी मिलता है.

कौन ले सकता है किसान क्रेडिट कार्ड

  • केसीसी खेती-किसानी, पशुपालन और मछलीपालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति ले सकता है.

  • अगर किसी और की जमीन पर खेती करने वाले व्यक्ति भी केसीसी का लाभ उठा सकते हैं.

केसीसी लेने के लिए आयु सीमा

इसका लाभ उठाने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए. किसान की उम्र 60 साल से अधिक है, तो एक को-अप्लीकेंट भी लगेगा.

जरूरी दस्तावेज़

  • खेती के कागजात

  • आधार कार्ड

  • पैन कार्ड की फोटो कॉपी

  • किसी और बैंक में कर्जदार न होने का एफीडेविड

  • आवेदक की फोटो

नहीं लगेगी प्रोसेसिंग फीस

आपको बता दें कि केसीसी योजना को किसानों की सहूलियत के लिए लागू किया गया है. अगर किसान केसीसी बनवाते हैं, तो किसी तरह की फीस नहीं देनी होगी, क्योंकि सरकार ने इस पर किसी भी तरह का चार्ज लेना खत्म कर दिया है. बता दें कि इससे पहले प्रोसेसिंग, इंस्पेक्शन और लेजर फोलियो चार्ज लगता था. इसके साथ ही जब किसान का आवेदन पूरा हो जाएगा, तब 14 दिन में ही किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने का आदेश जारी कर दिया जाएगा. हालांकि, केसीसी के तहत लोन देने से पहले बैंक किसान का सत्यापन करेगा. इसके तहत देखेगा जाएगा कि आप किसान हैं या नहीं. इसके लिए जमीन का रिकॉर्ड भी चेक किया जाएगा.

ज़रूर सूचना

इस कार्ड को बनवाने के लिए फार्म भी पीएम किसान स्कीम की वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर उपलब्ध है.  किसान भाई यहीं से केसीसी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.

English Summary: Take advantage of making Kisan Credit Card for free
Published on: 11 February 2021, 04:16 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now