Covid में लगे Lockdown की वजह से काफी लोगों का उद्योग-धंधा (Business) बर्बाद हो गया है. वहीं कोविड की वजह से कई लोगों की नौकरी तक चली गई है. नतीजतन अब लोग आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में जो लोग कोरोना काल में खुद का छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने कोई योजनाओं की शुरुआत की है.
इनमें सरकार ने छोटे Loan के लिए PM Swanidhi Yojana की शुरुआत की है. इस योजना किए तहत सरकार 10 हजार तक का लोन दे रही है. वहीं Pradhan Mantri MUDRA Yojana के अंतर्गत मुद्रा कर्ज भी अलग-अलग कैटेगरी में मिल रहा है. इसमें 10 लाख रुपए तक Loan मिलता है.
PM Swanidhi Yojana क्या है? (What is PM Swanidhi Yojana?)
केंद्र सरकार की तरफ से पीएम स्वनिधि योजना (PM Swanidhi Yojana) की शुरुआत 1 जुलाई 2020 से हुई है. सरकार इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों व्यवसायी को 10,000 रुपए तक लोन देती है. हालांकि, PM Swanidhi Yojana में Loan को 1 साल के अंदर लौटाना होता है. गौरतलब है कि जो लाभार्थी लोन की किस्त को समय से देते हैं, उन्हें सरकार सालाना ब्याज में 7% की सब्सिडी भी देती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई यह हितकारी योजना 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है? (What is Pradhan Mantri MUDRA Yojana)
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri MUDRA Yojana) भी केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) को लोन दिया जाता है. इसमें व्यक्तिगत, SME और MSME को लोन मिलता है. यह लोन 3 तरीकों से शिशु लोन (Shishu Loan), किशोर लोन (Kishore Loan) और तरुण लोन (Tarun Loan) नाम से दिया जाता है. अधिकतम लोन 10 लाख रुपए मिलेगा. इसमें किसी भी गारंटी की जरूरत नहीं है. यह लोन 3 साल से 5 साल तक के लिए मिलता है.
Pradhan Mantri MUDRA Yojana के तहत कहां से प्राप्त करें लोन?
Pradhan Mantri MUDRA Yojana के तहत कई बैंक Loan देते हैं जिनमें इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज़ बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, Axis बैंक, फेडरल बैंक, कर्नाटक बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक आदि शामिल है.
लोन के लिए क्या पेपर लगेंगे? (What paper will be required for Business Loan?)
आवेदक के पास Business Plan होना चाहिए
आवेदक और सह-आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो, केवाईसी दस्तावेज
ID Address Proof : आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस
इनकम प्रूफ में आईटीआर, सेल्स टैक्स रिटर्न, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन
जाति प्रमाण पत्र, व्यवसाय का पता और कार्यकाल प्रमाण
रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस या प्रमाण पत्र