75 एचपी रेंज में सबसे ताकतवर ट्रैक्टर, जो है किसानों की पहली पसंद हल्दी की खेती ने बदली इस किसान की किस्मत, आज है लाखों में कारोबार PMFBY: फसल खराब पर देश के कई किसानों को मिलता है मुआवजा, इस नंबर पर करें शिकायत खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 15 February, 2021 4:32 PM IST
Amit Shah

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. ऐसे में चुनावी रण काफी तेज होता जा रहा है. हर पार्टी अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को लुभाने में लगी है. इसी बीच गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने एक चुनावी रैली की.

इस रैली के दौरान किसानों के लिए बड़ा ऐलान भी किया है. दरअसल, अमित शाह ने कहा है कि अगर बंगाल में बीजेपी की जीत होती है, तो पश्चिम बंगाल के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ मिल पाएगा. इसके साथ ही उनके खाते में 18-18  हजार रुपए भी राशि भेजी जाएगी.

हर किसान को मिलेंगे 18 हजार रुपए

मोदी सरकार की तरफ से किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की गई है. इसके तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की मदद दी जाती है. मगर इस योजना को अभी तक बंगाल में लागू नहीं किया गया है. इसी बीच गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने एक चुनावी रैली में ऐलान कर दिया कि अगर बंगाल में बीजेपी की सरकार आई, तो राज्य में किसानों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा. बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि को देश में लागू किए 2 साल हो गए हैं. इसके तहत 12-12 हजार रुपए किसानों के खाते में भेजे जाते हैं. अगर अमित शाह के बयान को इससे जोड़कर देखा जाए, तो बंगाल में चुनाव जीतने पर बीजेपी हर किसान के खाते में 2 साल के बकाए के साथ तीसरी किस्त भी जमा करेगी. इससे किसान के खाते में 18-18  हजार रुपए आएंगे.

लाखों किसानों को होगा फायदा

आंकड़ों के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत जो गाइडलाइंस बनाई गई है, उसमें पश्चिम बंगाल के करीब 70 लाख किसान आते हैं, जिन्हें योजना का लाभ मिल सकता है. ऐसे में गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) के इस बयान को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसी साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

बंगाल में किसानों को नहीं मिल रहा योजना का लाभ

सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने इस योजना को बंगाल में लागू नहीं किया है, इसलिए करीब 70 लाख किसानों को योजना के लाभ से वंचित हैं. कुछ किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन वेरिफिकेशन का काम राज्य सरकार का होता है और राज्य सरकार के वेरिफिकेशन नहीं करने से केंद्र सरकार की ओर से इन किसानों को मदद नहीं दी गई.

गलत जानकारी देना पड़ेगा भारी

आपको बता दें कि मोदी सरकार ती तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की गाइडलाइंस को अपडेट करा दिया गया है. इसके तहत जितने भी किसानों ने गलत जानकारी दी है, उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही सरकारी पैसा वापस लिया जाएगा.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की गाइडलाइंस

  • बटाई पर खेती करने वाले किसानों को लाभ नहीं मिलेगा.

  • सरकारी या रिटायर्ड कर्मचारी लाभ के सही हकदार नहीं हैं.

  • मौजूदा मंत्री के अलावा पूर्व मंत्री, सांसद और विधायक को लाभ नहीं मिलेगा.

  • प्रोफेशनल रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील और सीए भी लाभ नहीं उठा सकते हैं.

  • 10 हजार से ज्यादा पेंशन पाने वाले किसानों को लाभ नहीं मिलेगा.

  • इनकम टैक्स देने वाले किसान परिवार को लाभ नहीं मिलेगा.

English Summary: Home Minister Amit Shah's big announcement, farmers will get 18-18 thousand rupees
Published on: 15 February 2021, 04:41 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now