अगर आप पोस्ट ऑफिस के खाताधारक हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, पोस्ट ऑफिस द्वारा बचत योजनाओं (Post Office Savings Schemes) में राशि निकालने की लिमिट बढ़ाई गई है. अब नए नियमों की वजह से बाकी के बैंकों से मुकाबला हो पाएगा, साथ ही लंबी अवधि में पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट्स बढ़ेगा.
एक दिन में 20 हजार रुपए निकाल सकेंगे (Will be able to withdraw 20 thousand rupees in a day)
ग्रामीण डाक सेवा की शाखाओं के खाताधारकों के लिए राशि निकालने की लिमिट में बदलाव किया गया है. अब आप एक दिन में मात्र 20 हजार रुपए ही निकाल सकते हैं. जबकि पहले ये लिमिट 5 हजार रुपए की थी. इसके अलावा कोई भी ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) एक दिन में एक खाते में 50 हजार रुपए से ज्यादा कैश लेन-देन को स्वीकार नहीं कर सकेगा.
पोस्ट ऑफिस की योजनाओं के नियम बदले (Change the rules of post office schemes)
नए नियमों के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस के बचत खाते (Post Office Savings Schemes) के साथ-साथ सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), मासिक आय योजना (MIS), किसान विकास पत्र (KVP), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) योजनाओं में राशि जमा करने के लिए चेक स्वीकार किया जाएगा. इसके अलावा विड्रॉल फार्म के जरिए राशि जमा की जाएगी.
पोस्ट ऑफिस की योजनाओं पर मिनिमम बैलेंस (Minimum balance on post office plans)
पोस्ट ऑफिस बचत योजना पर सालाना 4 प्रतिशत ब्याज मिलता है. इसके साथ ही खोले गए बचत खातों में 500 रुपए का मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य है. अगर आपके खाते में 500 रुपए से कम राशि है, तो इस पर 100 रुपए काट लिए जाएंगे.
पोस्ट ऑफिस की योजनाएं (Post Office Plans)
-
डाकघर बचत खाता
-
डाकघर मासिक आय योजना खाता
-
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
-
राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र
-
5 वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा खाता
-
डाकघर सावधि जमा खाता
-
15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता
-
सुकन्या समृद्धि खाता
पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर वार्षिक ब्याज (Annual Interest on Post Office Savings Schemes)
-
डाकघर बचत खाता (4.0 प्रतिशत)
-
1 वर्षीय टीडी खाता (5.5 प्रतिशत)
-
2 वर्षीय टीडी खाता (5.5 प्रतिशत)
-
5 वर्षीय टीडी खाता (6.7 प्रतिशत)
-
5-वर्षीय आरडी (5.8 प्रतिशत)
-
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ( 7.4 प्रतिशत)
-
पीपीएफ (7.1 प्रतिशत)
-
किसान विकास पत्र (6.9 प्रतिशत)
-
सुकन्या समृद्धि खाता (7.6 प्रतिशत)