Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 8 October, 2021 12:45 PM IST
Farmer Problem

जब कई महीनों की कड़ी मेहनत से उगाई गई फसल पर बर्बाद होती है, तो किसान का दिल टूट जाता है. हर साल ऐसा ही होता है कि किसानों को प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, बेमौसम बारिश और सूखा पड़ने की मार झेलनी पड़ती है.

किसान खेत की जुताई करने में अपनी पूरी जमा पूंजी लगा देते हैं, लेकिन वह एक झटके में बर्बाद हो जाती है. ऐसी परिस्थिति में किसान खुद को असहाय महसूस करने लगता है. किसानों का दर्द यहीं कम नहीं होती है. जब उनकी फसल बर्बाद होती है और कर्ज में भी कोई छूट नहीं मिलती है, तो इसका परिणाम यह होता है कि उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card)  का डिफाल्टर घोषित कर दिया जाता है.

दरअसल, साल 2021-22 में अब तक 25 हजार 712 केसीसी यानि किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) धारक किसान एनपीए घोषित हो चुके हैं. किसानों के खाते में 3 साल में एनपीए औसत बढ़ा है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रहने वाले कई किसानों का नाम इस सूची में शामिल है. इस डिफॉल्टर सूची में नगराम निवासी किसान संतोष कुमारी भी शामिल हैं. 

उनका कहना है कि किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) योजना के तहत बैंक ऑफ इंडिया से खाद और बीज के लिए कर्ज लिया था. इस बीच अतिवृष्टि के कारण फसल बर्बाद हो गई और वह डेढ़ लाख का कर्ज अदा नहीं कर पाईं.

इसी तरह समेसी के किसान राम आधार ने यूको बैंक की शाखा से खाद और बीज के लिए 1 लाख रुपए का कर्ज लिया था. मगर उनकी फसल भी ओले पड़ने से बर्बाद हो गई, तो वहीं दूसरी बार फसलों में बीमारी लग गई. अब उनके लिए 1 लाख रुपए का कर्ज सिरदर्द बन चुका है.

इतना ही नहीं, अब भी कई किसान ऐसे हैं, जिनके बेटे की नौकरी कोरोना काल में चली गई, जबकि उनके घर का खर्च खेती और बेटों की कमाई से ही चल रहा था. 

कोरोना काल में बेटों की नौकरी तो चली गई, वहीं इस महंगाई के दौर में दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना मुश्किल हो गया. ऐसे में खेती के लिए लिया गया कर्ज चुकाना काफी भारी पड़ गया है. इस कारण बैंक के बकाएदारों की सूची में किसानों का नाम आ गया है.

किसान क्रेडिट कार्ड बांटने में आगे रहे बैंक

इस बार लखनऊ के बैंक किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) वितरित करने में आगे रहे हैं. बता दें कि बैंकों को 32 हजार 112 आवेदन मिले, जिनमें 31 हजार 447 कार्ड लाभार्थियों तक स्वीकृत हो कर पहुंच गए. इसके अलावा, बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से 2997 में से 2922 लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए हैं.

एक तरफ किसानों की फसल बर्बाद हो गई, तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड का डिफाल्टर घोषित कर दिया गया है. अब जब फसल ही नहीं रही, तो आय का कोई जरिया नहीं रहा. ऐसे में कर्ज चुकाना शायद मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन हो जाता है. इससे किसानों का दर्द और बढ़ जाता है.

English Summary: 25 thousand farmers declared defaulter in Kisan Credit Card Scheme
Published on: 08 October 2021, 12:50 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now