केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों और श्रमिकों को लाभ पहुंचाने के लिए एक ऐसा पोर्टल लांच कर रखा है, जिसके जरिए कामगारों और श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पाता है. इसका नाम ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) है. इस पोर्टल में करोड़ों लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है, तो वहीं पोर्टल में रजिस्टर्ड श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड (e-Shram Portal) भी मिल चुका है.
बता दें कि एक दिसंबर (भाषा) ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal)पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीकरण का आंकड़ा 10 करोड़ को पार कर गया है। ई-श्रम पोर्टल सरकार की असंगठित कार्यबल का राष्ट्रीय डाटाबेस बनाने की एक पहल है. श्रम मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि 30 नवंबर को ई-श्रम पोर्टल पर 12.18 लाख पंजीकरण हुए. उत्तर प्रदेश (2.61 लाख), पश्चिम बंगाल (1.08 लाख) और बिहार (1.02) राज्यों में 1 लाख से अधिक पंजीकरण हुए.
इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यही तो संकल्प से सिद्धि की यात्रा है. देश के करोड़ों श्रमिकों और कामगारों का सामर्थ्य आज नए भारत का आधारस्तंभ बन रहा है. उनकी सामाजिक सुरक्षा में ही देश का मजबूत भविष्य छिपा है.
ई-श्रम पोर्टल के फायदे (Advantages of e-shram portal)
-
इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड कामगारों और मजदूरों का डेटा तैयार होता है.
-
ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) से जुड़ने वाले कामगारों और मजदूरों को पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपए तक का बीमा दिया जाता है. इसके प्रीमियम की जरूरत नहीं होती है.
-
दुर्घटना से हुई मृत्यु अथवा स्थाई रूप से विकलांग होने पर 2 लाख रुपए मिलता है.
-
आंशिक रूप से विकलांग होने पर 1 लाख रुपए की राशि मिलती है.
-
कई तरह के सामाजिक सुरक्षा लाभों का वितरण भी ई-श्रम के द्वारा किया जाएगा.
-
आपदा या महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में सरकारी मदद मिलने में आसानी होगी.
ये खबर भी पढ़ें: e-SHRAM Card: मजदूर फ्री में ई-श्रम कार्ड बनवाकर पाएं 2 लाख रुपए की सुविधा, जानें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
कैसे करें ई-श्रम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन (How to register in e-shram portal)
जानकारी के लिए बता दें कि आप ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) से जुड़ने के लिए नज़दीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में संपर्क कर सकते हैं.
इसके लिए आपको आधार कार्ड एवं बचत/जनधन खाते के दस्तावेज़ों के जरूरत होगी. अधिक जानकारी के लिए आप http://eshram.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. वहीं, हेल्पलाइन नंबर 14434 पर संपर्क कर सकते हैं.