मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया (MFOI) अवार्ड्स 2024 क्या है, और रजिस्ट्रेशन कैसे करें? बागवानी फसलों के लिए बेहद फायदेमंद है समुद्री शैवाल के अर्क, जानें उपयोग की विधि और लाभ! बैंगन एवं टमाटर की खेती में लगने वाले बैक्टीरियल विल्ट रोग के कारण, लक्षण, जानें कैसे करें प्रबंधित केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक शहरी मधुमक्खी पालन की ओर बढ़ रहा लोगों का रुझान, यहां जानें सब कुछ
Updated on: 3 February, 2024 5:30 PM IST
Top 5 NOVO Tractor Price 2024

Top 5 NOVO Tractor: महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है, जो सालों से किसानों की विश्वसनीयता हासिल करे बैठी है. कंपनी के NOVO (नोवो) ट्रैक्टर्स अपनी कैटेगिरी में सबसे शक्तिशाली हैं. नोवो सीरीज वाले ट्रैक्टर कम से कम ईंधन खपत में खेती के सभी कामों को पूरा कर सकते हैं. महिंद्रा के नोवो ट्रैक्टर शक्तिशाली ELS DI इंजन के साथ आते हैं, जो सबसे ज्यादा टॉर्क औक बैकअप टॉर्क के साथ सभी कृषि उपकरणों को आसानी से संचालित कर सकते हैं. आज हम आपके लिए  महिंद्रा के नोवो सीरीज में आने वाले 5 सबसे लोकप्रिय ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में महिंद्रा के टॉप 5 नोवो ट्रैक्टर्स (Top 5 NOVO Tractors) के फीचर्स और कीमत जानें.

महिंद्रा नोवो 605 डीआई 4डब्ल्यूडी वी1 ट्रैक्टर (Mahindra NOVO 605 DI 4WD V1 Tractor)

महिंद्रा नोवो 605 डीआई 4डब्ल्यूडी वी1 ट्रैक्टर में आपको 3023 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में CRDI इंजन देखने को मिल जाता है, जो 60 हॉर्स पावर के साथ 235 NM  की टॉर्क जनरेट करता है. इस नोवो ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 53.9 HP है और इसके इंजन से 2100 RPM उत्पन्न होता है. Mahindra NOVO 605 DI 4WD V1 Tractor की वजन उठाने की क्षमता 2700 किलोग्राम रखी गई है.

Mahindra NOVO 605 DI 4WD V1 Tractor Price 2024

नोवो ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 15 Forward + 3 Reverse / 15 Forward + 15 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. महिंद्रा नोवो 605 डीआई वी1 ट्रैक्टर 4WD ड्राइव में आता है, इसमें 16.9 x 28 रियर टायर दिए गए है. महिंद्रा नोवो 605 डीआई 4डब्ल्यूडी वी1 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 11.65 लाख से 12.35 लाख रुपये है. कंपनी अपने इस Mahindra NOVO 605 DI 4WD V1 Tractor के साथ 6 साल की वारंटी देती है.

ये भी पढ़ें : ये हैं महिंद्रा के टॉप 5 युवो ट्रैक्टर, जो है किसानों के बीच सबसे लोकप्रिय

महिंद्रा नोवो 655 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी वी1 ट्रैक्टर (Mahindra NOVO 655 DI PP 4WD V1 Tractor)

महिंद्रा नोवो 655 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी वी1  ट्रैक्टर में आपको 4 सिलेंडर वाला CRDI Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 68 HP पावर के साथ 277 NM की टॉर्क जनरेट करता है. यह ट्रैक्टर 2100 इंजन आरपीएम के साथ आता है और इसकी मैक्स पीटीओ पावर 58.4 हॉर्स पावर है. Mahindra NOVO 655 DI PP 4WD V1 Tractor की वजन उठाने की क्षमता 2700 किलोग्राम रखी गई है.

Mahindra NOVO 655 DI PP 4WD V1 Tractor Price 2024

इस नोवो ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 15 Forward + 15 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. महिंद्रा नोवो 655 डीआई पीपी वी1 एक 4WD ट्रैक्टर है, इसमें आपको 16.9 x 28 / 16.9 x 30 (Optional) रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. महिंद्रा नोवो 655 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी वी1 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 13.15 लाख से 13.65 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी अपने इस Mahindra NOVO 655 DI PP 4WD V1 Tractor के साथ 6 साल की वारंटी प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें : खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले टॉप 5 महिंद्रा ट्रैक्टर, जाने इनके फीचर्स और कीमत

महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4 डब्ल्यूडी वी1 ट्रैक्टर (Mahindra NOVO 755 DI PP 4WD V1 Tractor)

महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4 डब्ल्यूडी वी1 ट्रैक्टर में आपको 4 सिलेंडर वाला Smart Balancer Technology इंजन देखने को मिल जाता है, जो 73.8 HP पावर के साथ 320 NM की टॉर्क जनरेट करता है. इस महिंद्रा नोवो ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 64.3 HP है और इसके इंजन से 2100 आरपीएम उत्पन्न होता है. Mahindra NOVO 755 DI PP 4WD V1 Tractor की वजन उठाने की क्षमता 2900 किलोग्राम रखी गई है.

Mahindra NOVO 755 DI PP 4WD V1 Tractor Price 2024

इस नोवो ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग के साथ 15 Forward + 15 Reverse Creeper (Opt) गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी वी1 एक 4WD ड्राइव ट्रैक्टर है, इसमें आपको 18.4 x 30 साइज में रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4 डब्ल्यूडी वी1 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 14.15 लाख से 14.75 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी अपने इस Mahindra NOVO 755 DI PP 4WD V1 Tractor के साथ 6 साल तक की वारंटी देती है.

ये भी पढ़ें : ये हैं 50 HP में आने वाले टॉप 5 ट्रैक्टर, जो किफायती होने के साथ खेती को बनाते हैं आसान

महिंद्रा अर्जुन नोवो 605 डीआई-एमएस ट्रैक्टर (Mahindra ARJUN NOVO 605 DI-MS Tractor)

महिंद्रा अर्जुन नोवो 605 डीआई-एमएस ट्रैक्टर में आपको 3192 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Forced circulation of coolant इंजन देखने को मिल जाता है, जो 49 HP पावर जनरेट करता है. इस नोवो ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 44 HP है और इसके इंजन से 2100 आरपीएम जनरेट होता है. Mahindra ARJUN NOVO 605 DI-MS Tractor की वजन उठाने की क्षमता 2200 किलोग्राम रखी गई है.

Mahindra ARJUN NOVO 605 DI-MS Tractor Price 2024

इस अर्जुन नोवो ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 15 Forward + 3 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. महिंद्रा अर्जुन नोवो 605 डीआई-एमएस ट्रैक्टर 2WD ड्राइव में आता है. इसमें आपको 7.5 X 16 (8PR) फ्रंट टायर और 14.9 X 28 (12 PR) रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. महिंद्रा अर्जुन नोवो 605 डीआई-एमएस ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6.4 लाख से 7 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी अपने इस Mahindra ARJUN NOVO 605 DI-MS Tractor के साथ 2 साल तक की वारंटी देती है.

ये भी पढ़ें : ये हैं भारत के टॉप 5 मिनी ट्रैक्टर, किसानों के बीच है इनकी सबसे अधिक डिमांड

महिंद्रा नोवो 605 डीआई वी1 ट्रैक्टर (Mahindra NOVO 605 DI V1 Tractor)

महिंद्रा नोवो 605 डीआई वी1 ट्रैक्टर में आपको 4 सिलेंडर वाला mBoost टेक्नोलॉजी में वॉटर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है, जो 55 HP पावर के साथ 217 NM की टॉर्क जनरेट करता है. इस महिंद्रा नोवो ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 48.8 HP है और इसका इंजन 2100 आरपीएम जनरेट करता है. Mahindra NOVO 605 DI V1 Tractor की वजन उठाने की क्षमता 2700 किलोग्राम रखी गई है.

Mahindra NOVO 605 DI V1 Tractor Price 2024

इस नोवो सीरीज वाले ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 15 Forward + 3 Reverse / 15 Forward + 15 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. महिंद्रा नोवो 605 डीआई वी1 ट्रैक्टर 2WD ड्राइव में आता है और इसमें 16.8 X 28 रियर टायर दिए गए है. महिंद्रा नोवो 605 डीआई वी1 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 10.45 लाख से 10.65 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी अपने इस Mahindra NOVO 605 DI V1 Tractor के साथ 6 साल तक की वारंटी प्रदान करती है.

महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: top 5 NOVO tractor price 2024 feature novo tractor ki kimat novo tractor make farming easier with less fuel consumption
Published on: 03 February 2024, 05:36 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now